नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो (IndiGo) से कहा है कि वह अगले 15 दिनों के भीतर अपने 16 ए320नियो (A320neo) विमानों में कम से कम एक मॉडिफाइड इंजन (सॉफिस्टिकेटेड इंजन) लगाए. डीजीसीए के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, इंडिगो को उन विमानों में कम से कम एक मॉडिफाइड एलपीटी इंजन लगाने का निर्देश दिया गया है, जिनमें अनमॉडिफाइड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. इससे उड़ान के दौरान की सुरक्षा में काफी सुधार हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल इंडिगो के पास 16 ऐसे विमान हैं, जिनमें अनमॉडिफाइड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. डीजीसीए के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, "हमने तय किया है कि जिन विमानों में 2,900 घंटों से नॉन मॉडिफाइड एलपीटी इंजन (Non-modified LPT engine) हैं, उनमें अगले 15 दिनों के भीतर एक मॉडिफाइड एलपीटी इंजन लगाया जाए."

उन्होंने कहा, "ऐसा न करने की स्थिति में सभी विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया जाएगा. यह कदम पैटर्न का अध्ययन करने और जोखिमों का मूल्यांकन करने के बाद उठाया गया है." विमानन कंपनी ने कहा, "हम प्रशासन के साथ लगातार काम कर रहे हैं और जरूरत के मुताबिक जरूरी कदम उठाएंगे."

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

इसी अक्टूबर में इंडिगो के A320neo विमान की तीन उड़ानों के दौरान इंजन बंद हो गए थे, जिनमें प्रैट एवं व्हिटनी इंजन लगे हुए थे. ये इंजन 24, 25 और 26 अक्टूबर को बंद हुए थे. इसके बाद डीजीसीए की एक टीम ने सोमवार को इंडिगो के परिसरों का दौरा किया और सुरक्षा आंकड़ों की समीक्षा की.