लैंडिंग के बाद प्लेन में लाइन से परेशान? Indigo ने निकाला निदान, अब मिलेंगे 3 एग्ज़िट गेट
IndiGo World's `1st 3 Doors Passengers Exit Airline: इस नई सुविधा को सबसे पहले मुंबई और बैंगलोर में शुरु किया जा चुका है. अब इस सुविधा की शुरुआत इस शहर में होगी.
IndiGo World's 1st 3 Doors Passengers Exit Airline: इडिगो ने बीते दिन यानी 3 अगस्त को 16 साल पूरे कर लिए हैं. 16 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एयरलाइन अपने डोमेस्टिक रूट पर 'sweet 16' सालगिरह सेल का ऐलान किया है. इंडिगो ने अपने यात्रियों की सहूलियत के लिए अहम फैसला लिया है. कंपनी ने 4 अगस्त को ऐलान किया है कि वो अपने पैसेंजर को प्लेन के तीन दरवाजों से निकालेगी. इससे यात्री जल्द से जल्द एयरक्राफ्ट से बाहर निकल सकेंगे. एक स्टेटमेंट में एयरलाइन ने कहा कि, 'इस 3 बिंदु वाले एग्जिट की मदद से, 2 आगे और 1 पिछले एग्जिट रैम्प से पैसेंजर प्लेन से बाहर निकल सकते हैं.'
7 मिनट में उतर सकेंगे यात्री
बता दें प्लेन में 3 दरवाजे लाने वाली एयरलाइन इस प्रोसेस के बाद दुनिया की पहली एयरलाइन बन जाएगी. IndiGo के सीईओ Ronojoy Dutta ने कहा कि, 'फिलहाल प्लेन में दो दरवाजे होने के चलते यात्रियों को उतरने में 13-14 मिनट लगते हैं. लेकिन नया सिस्टम केवल 7 से 8 मिनट में यात्रियों को एयरक्राफ्ट से उतार देगा. इसका मतलब ये कि पैसेंजर के उतरने की प्रक्रिया में तेजी आएगी.
किन शहरों में लागू हुई नई सुविधा
एयरलाइन अपने सभी A320 विमानों में इस प्रक्रिया को धीरे-धीरे शुरू करेगी. इस नई सुविधा को सबसे पहले मुंबई और बैंगलोर में शुरु किया जा चुका है. अब इंडिगो का लक्ष्य है कि वो आने वाले 90 दिन में इस प्रक्रिया को दिल्ली में शुरू करेगी.