IndiGo Flights: दिल्ली-हांगकांग के बीच एक इंडिगो ने एक बार फिर शुरू की फ्लाइट्स, कोरोना काल से बंद थी सेवाएं
IndiGo Flights: कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से इंडिगो ने हांग कांग के लिए सीधी उड़ानों को शुरू कर दिया है.
IndiGo Flights: इंडिगो ने गुरुवार को दिल्ली और हांगकांग के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू कर दीं. 2020 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी के कारण सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थीं. एक एयरलाइन अधिकारी ने यह जानकारी दी. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस बहाली का मकसद दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण व्यापार और यात्रा केंद्र के बीच समृद्ध सामाजिक-सांस्कृतिक विविधता का लाभ उठाते हुए रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है.
अधिकारी ने कहा, "ये उड़ानें आगामी शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान व्यावसायिक और छुट्टी बिताने वाले यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगी, जिससे बेहतर उड़ान विकल्प और निर्बाध यात्रा अनुभव मिलेगा."
कनेक्टिविटी बढ़ाने में मिलेगी मदद
इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, "वैश्विक कनेक्टिविटी और पहुंच बढ़ाने की हमारी रणनीति के अनुरूप, हम दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय केंद्रों और वाणिज्यिक बंदरगाहों में से एक, दिल्ली से हांगकांग के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. जैसे-जैसे यात्रा परिदृश्य विकसित हो रहा है, हम विभिन्न अंतरराष्ट्रीय यात्रा विकल्पों की बढ़ती मांग की उम्मीद करते हैं. यह मार्ग यात्रियों को हांगकांग और उससे आगे तक पहुंचने में मदद करेगा."
डेली 1900 फ्लाइट्स
उन्होंने कहा कि इंडिगो हमारे व्यापक 6ई नेटवर्क पर किफायती, समय पर और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. IndiGo की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन 1900 से अधिक डेली फ्लाइट्स को ऑपरेट करती है, जिसमें 80 से अधिक डोमेस्टिक और करीब 30 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को कवर करती है. इंडिगो के पास 300 से अधिक विमानों का विशाल बेड़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें