IndiGo plane hits stationary Air India Express: कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को उस समय बड़ा विमान हादसा होते-होते रह गया, जब रन-वे से गुजरते हुए एक इंडिगो के विमान ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को टक्कर मार दी. एयर इंडिया एक्सप्रेस का ये विमान कोलकाता से चेन्नई की तरफ जाने के लिए तैयार हो रहा था. इस मामले में एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(DGCA) ने कार्रवाई करते हुए इंडिगो के पायलटों को रोस्टर से हटा दिया है. इसके साथ ही DGCA ने इस मामले में एक विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DGCA के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद IndiGo A320 VT-ISS विमान के दोनों पायलट कोलकाता में एक टैक्सी के दौरान खड़े Air India Express 737 VT-TGG से टकरा गए.

 

रोस्टर से हटाए गए इंडिगो के पायलट

अधिकारी ने कहा, "हमने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और इंडिगो एयरलाइंस के दोनों पायलटों को ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है. जांच के दौरान ग्राउंड स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी. दोनों उड़ानों को विस्तृत निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है."

वापस बे में भेजा गया विमान

एक प्रेस स्टेटमेंट में IndiGo ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के एक विमान ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक खड़े विमान को टक्कर मार दी. इसके बाद रूटीन प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को इंस्पेक्शन के लिए बे में वापस भेज दिया गया. वहीं. IndiGo की फ्लाइट संख्या 6E 6152 को उड़ने में देरी हुई. 

इंडिगो ने कहा कि फ्लाइट देर होने के कारण सभी पैसेंजर्स को रिफ्रेशमेंट दिया गया है और पैसेंजर्स की असुविधा को कम करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की भी व्यवस्था की गई है. एयरलाइन ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, घटना की रिपोर्ट उचित समय पर DGCA को सौंप दी जाएगी.