IndiGo Airlines: बजट कैरियर इंडिगो एयरलाइन (IndiGo) ने सोमवार को एयरबस (Airbus) को एक साथ 500 नैरो-बॉडी विमानों के लिए एक बड़ा ऑर्डर देने का ऐलान किया है. यह किसी भी एयरलाइन द्वारा Airbus को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. हालांकि विमानों को लेकर दिए गए इस ऑर्डर के फाइनेंशियल डीटेल्स अभी नहीं बताए गए हैं. इस साल की शुरुआत में टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था. वर्तमान में इंडिगो एयरलाइन के पास 300 से ज्यादा विमान है. वहीं, इसके पहले 480 विमानों के ऑर्डर हैं, जिसकी डिलीवरी अभी बाकी है.

इन विमानों का दिया ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IndiGo ने एक बयान में कहा, "2030-2035 के लिए 500 विमानों के इस अतिरिक्त फर्म ऑर्डर के साथ, इंडिगो (indiGo) की ऑर्डर बुक में लगभग 1,000 विमान हैं, जिनकी अगले दशक में अच्छी तरह से आपूर्ति की जानी बाकी है." 

इंडिगो (IndiGo) ने एयरबस को जो ऑर्डर दिया है, उसमें A320 NEO, A321 NEO और A321 XLR विमान का मिश्रण शामिल है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें