घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) फरवरी माह में समय पर फ्लाइट के ऑपरेशन (ओटीपी) के मामले में देश के चार प्रमुख एयरपोर्ट पर सबसे आगे रही है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा है कि फरवरी के दौरान कंपनी की समय पर फ्लाइट्स की संख्या 95.4 प्रतिशत रही. वहीं 94.1 प्रतिशत के ओटीपी के साथ गोफर्स्ट दूसरे स्थान पर रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार एयरपोर्ट पर इंडिगो का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा

खबर के मुताबिक, डीजीसीए (DGCA) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में कहा कि बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा रहा. डीजीसीए के मुताबिक, जनवरी, 2022 में 94.5 प्रतिशत के साथ गोफर्स्ट का ओटीपी इन चार एयरपोर्ट पर सबसे अच्छा रहा था. इस दौरान इंडिगो 93.9 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर थी.

फरवरी 2022 में 95.4 प्रतिशत ओटीपी 

इंडिगो (IndiGo) के प्रवक्ता ने कहा कि चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद समय पर फ्लाइट्स के मामले सबसे अच्छे प्रदर्शन को लेकर हम खुश हैं. हम ओटीपी को फरवरी 2022 में 95.4 प्रतिशत पर पहुंचाने में सफल रहे हैं, जो 2021 में वार्षिक मासिक औसत के आधार पर 93.5 प्रतिशत था. इसके अलावा फरवरी, 2022 में विस्तारा (Vistara), स्पाइसजेट (SpiceJet), एयर इंडिया, एयरएशिया इंडिया और अलायंस एयर का ओटीपी क्रमश: 90.9 प्रतिशत, 90.9 प्रतिशत, 89.8 प्रतिशत, 88.5 प्रतिशत और 88.5 प्रतिशत रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पटना से डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत होगी

घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने पटना से वाराणसी, चेन्नई और दिल्ली के लिए नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की अनाउंसमेंट मंगलवार को कर दी है. कई वन स्टॉप फ्लाइट की भी घोषणा हुई है. ये फ्लाइट पटना को राजकोट, ग्वालियर, अजमेर और खजुराहो से जोड़ेंगे. इन फ्लाइट्स की शुरुआत होने से बड़ी संख्या में पैंसेजर्स की सुविधा बढ़ गई है.