IndiGo cashback offer on flight booking: प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) फ्लाइट बुकिंग का शानदार ऑफर लेकर आई है. इसमें आपको 1500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. साथ ही एयरलाइन ने लखनऊ-पंतनगर के बीच डायरेक्ट फ्लाइट की भी 2 जून से शुरुआत करने की घोषणा की है. इसमें शुरुआती किराया महज 1999 रुपये है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लाइट बुकिंग का क्या है ऑफर

अगर आपके पास एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के क्रेडिट या डेबिट कार्ड हैं तो आपको इंडिगो की वेबसाइट पर फ्लाइट बुक करने पर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. अगर आप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करते हैं तो आपको मैक्सिमम 1500 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. अगर डेबिट कार्ड से बुक करते हैं तो आपको मैक्सिमम 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

ऑफर की क्या है डेडलाइन

इंडिगो (IndiGo) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से आए इस ऑफर का फायदा 23 मई से 19 जून 2022 के बीच बुकिंग में लिया जा सकता है. इसमें आपको यह ध्यान रखना है कि ऑफर का फायदा लेने के लिए कम से कम 3000 रुपये मूल्य की बुकिंग होनी चाहिए. इस ऑफर के तहत प्रति माह प्रति कार्ड वैलिड ट्रांजैक्शन पर लागू होता है.

कब मिलेगा कैशबैक अमाउंट

इस ऑफर (IndiGo cashback offer on flight booking) में कैशबैक की पहल एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) करेगा. कैशबैक अमाउंट आपके अकाउंट में ऑफर का महीना खत्म होने से 60 दिनों के अन्दर भेज दिया जाएगा. इसमें BIN 418276 नबंर के साथ डेबिट कार्ड वाले कस्टमर्स को इस बनिफिट का फायदा नहीं मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन दो शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट

इंडिगो लखनऊ और पंतनगर के बीच आगामी 2 जून 2022 से नॉन स्टॉप फ्लाइट चलाने जा रही है. इसके लिए बुकिंग (Flight booking) भी ओपन है. इस फ्लाइट (IndiGo lucknow-pantnagar flight) के लिए शुरुआती किराया 1999 रुपये है. इस फ्लाइट में 15 किलो तक चेक इन लगेज और 7 किलो तक का हैंड बैगेज कैरी कर सकते हैं. इन डायरेक्ट फ्लाइट से 1 घंटे 5 मिनट में पैसेंजर अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच सकेंगे.