फ्लाइट के अंदर भी नहीं लगेगा एंटरटेनमेंट पर ब्रेक, 1 मई से IndiGo के पैसेंजर्स को मिलने वाली है ये खास सर्विस
IndiGo in-flight Entertainment: IndiGo के पैसेंजर्स पहली बार फ्लाइट के अंदर एंटरटेनमेंट के लिए अपनी पसंदीदा फिल्मों और वेब शो का मजा ले पाएंगे. इसके लिए 1 मई से दिल्ली-गोवा रूट पर तीन महीने के लिए ट्रायल बेसिस पर सर्विस शुरू की जाएगी.
IndiGo in-flight Entertainment: IndiGo के पैसेंजर्स पहली बार फ्लाइट के अंदर एंटरटेनमेंट के लिए अपनी पसंदीदा फिल्मों और वेब शो का मजा ले पाएंगे. इसके लिए 1 मई से दिल्ली-गोवा रूट पर तीन महीने के लिए ट्रायल बेसिस पर इन फ्लाइट एंटरटेनमेंट कंटेंट को पेश करने वाली है, जिसका इस्तेमाल आप IndiGo के ऑफिशियल ऐप पर कर सकते हैं. एक प्रेस रिलीज में इंडिगो ने कहा कि वह ट्रायल बेसिस पर उड़ान के दौरान इस सर्विस को पेश करने वाली है.
IndiGo ने कहा, "उड़ान में अपने ग्राहकों के लिए इंडिगो ऐप (IndiGo App) का उपयोग करके उपलब्ध, परीक्षण 1 मई 2024 से तीन महीने की अवधि के लिए दिल्ली-गोवा सेक्टर के बीच यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए आयोजित किया जाएगा."
फ्लाइट के अंदर मिलेगा 200 घंटे का एंटरटेनमेंट
IndiGo ने बताया कि अपने कस्टमर्स के इन-फ्लाइट एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए एयरलाइन के अंदर पापुलर फिल्मों, टीवी शो, गेम्स आदि का मजा देने वाले हैं. इसमें पैसेंजर्स 30,000 फीट की ऊंचाई पर हर तरह के संगीत का भी आनंद ले सकते हैं. इंडिगो ने कहा कि पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट के लिए 200 घंटे से अधिक का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है, जिसमें आप अपनी पसंदीदा बॉलीवुड, हॉलीवुड फिल्म, शो आदि मिलने वाले हैं.
विमान के नेटवर्क पर नहीं पड़ेगा असर
इंडिगो ने कहा कि इस सर्विस का असर एयरक्राफ्ट के इलेक्ट्रॉनिक्स पर नहीं पड़ेगा, इसके लिए विमान के परिभ्रमण ऊंचाई (Cruising Altitude) पर पहुंचने के बाद यह सर्विस शुरू की जाएगी. एयरलाइन ने कहा कि पैसेंजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अपना खुद का हेडफोन ले जाना होगा.
ट्रायल पूरा होने के बाद इंडिगो करेगी ये काम
IndiGo ने प्रेस रिलीज में कहा कि अभी इस सर्विस को 3 महीने के लिए शुरू की जा रही है. एक बार इस सर्विस का सफल परीक्षण होने के बाद इसे पूरी तरह से शुरू हो जाएगी. इंडिगो के पास 350 से अधिक विमानों का बेड़ा है और यह लगभग 2,000 डेली फ्लाइट्स उड़ाती है.