Indigo Go Mumbai Offer: एयरलाइन कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्पेशल ऑफर देती हैं. इसी कड़ी में अब इंडिगो ने मुंबई से कुछ शहरों के लिए बेहद सस्ते फ्लाइट टिकट्स का ऐलान किया है. फ्लाइट्स के टिकट्स ट्रेन के टिकटों से भी सस्ते हैं. ऐसे में आप कुछ ही घंटों में अपना सफर भी पूरा कर सकते हैं. इंडिगो ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है. 

मुंबई से वडोदरा तक फ्लाइट टिकट की कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई से गुजरात के वडोदरा की फ्लाइट्स के टिकट्स की शुरुआत दो हजार 384 रुपए से है. मुंबई से वडोदरा इंडिगो की दो फ्लाइट्स चलती है. पहली फ्लाइट मुंबई से सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करती है. ये वडोदरा छह बजकर 35 मिनट पर लैंड करती है. इसकी अवधि एक घंटा 15 मिनट है. वहीं, दूसरी फ्लाइट शाम सात बजकर पांच बजे मुंबई से उड़ान भरती है. ये वडोदरा रात आठ बजकर 10 मिनट है. इस फ्लाइट से सफर कुल एक घंटे पांच का होता है.

 

मुंबई से बेंगलुरु के लिए कई फ्लाइट्स  

 

मुंबई से बेंगलुरु के लिए इंडिगो एयरलाइन्स के फ्लाइट टिकट्स की कीमत 4,871 रुपए से शुरू हैं. मुंबई से बेंगलुरु के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट सुबह छह बजकर पांच मिनट पर चलती और सात बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचती है. दूसरी फ्लाइट सुबह सात बजे रवाना होती है और सात बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरु उतरती है. अगली फ्लाइट सात बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरती है और सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचती है. 

  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मुंबई से विशाखापट्टनम तक सस्ती फ्लइट्स 

मुंबई से विशाखापटनम के लिए इंडिगो एयरलाइन्स के फ्लाइट टिकट्स की शुरुआत दो हजार 999 रुपए से है. मुंबई से विशाखापट्टनम के लिए इंडिगो की कुल 40 से भी अधिक फ्लाइट्स चलती है. पहली फ्लाइट शाम पांच बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरती है. ये विशाखापट्टनम  आठ बजे तक पहुंचती है. ये एक नॉन स्टॉप फ्लाइट है, जिसकी कुल अवधि दो घंटे पांच मिनट है. वहीं, आखिरी फ्लाइट रात 10 बजकर 45 मिनट पर चलती है और सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर विशाखपट्टनम पहुंचती है. दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट मिलती है.