IndiGo ने इंदौर से जम्मू के लिए शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट, हफ्ते में चार दिन भर सकेंगे उड़ान
IndiGo commences Indore-Jammu direct flight: इंदौर और जम्मू के बीच हफ्ते में चार दिन उड़ानें संचालित होंगी. ये फ्लाइट्स सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को ऑपरेट होंगी. इंडिगो ने कहा कि जम्मू से इंदौर की वापसी की उड़ानें भी इन्हीं चार दिनों में संचालित होंगी.
IndiGo commences Indore-Jammu direct flight: रीजनल एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए इंडिगो (IndiGo) ने सोमवार को इंदौर से जम्मू के लिए अपनी नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया. एयरलाइन के मुताबिक, इंदौर से इस नए मार्ग को जोड़ना मध्य भारत से कनेक्टिविटी बढ़ाने की इंडिगो की रणनीति का एक हिस्सा है.
इंडिगो की वीकली 632 फ्लाइट्स
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि, "मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर से जम्मू तक सीधी कनेक्टिविटी, जो तीर्थयात्रियों के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है और जम्मू-कश्मीर का प्रवेश द्वार है. नया रूट राज्य की बढ़ती आर्थिक और पर्यटन मांग को पूरा करेगा. हम अपनी लीन क्लीन फ्लाइंग मशीन पर एक किफायती, समय पर, सुरक्षित और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं." इंडिगो (IndiGo) मध्य प्रदेश के लिए और भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे डेस्टिनेशन से कनेक्शन सहित कुल 632 वीकली फ्लाइट्स संचालित करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इंदौर और जम्मू के बीच हफ्ते में चार दिन उड़ानें संचालित होंगी. ये फ्लाइट्स सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को ऑपरेट होंगी. इंडिगो (IndiGo) ने कहा कि जम्मू से इंदौर की वापसी की उड़ानें भी इन्हीं चार दिनों में संचालित होंगी.