IndiGo Flights cancelled: इंडिगो (IndiGo) की एयरलाइंस में देरी के चलते कई फ्लाइट्स को कैंसिल (Flight Cancel) कर दिया गया. दरअसल शनिवार यानी 2 जुलाई को 56% फ्लाईट में देरी हुई. इसका कारण क्रू मेंबर की कमी है. देरी होने की वजह से इंडिगो एयरलाइन्स से DGCA ने इसका जवाब मांगा. DGCA ने लगातार फ्लाइट में देरी की वजह बताने को कहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें शनिवार को फ्लाइट में देरी के चलते DGCA ने इंडिगो से जवाब मांगा. ऐसे में वजह ये सामने आई है कि क्रू मेंबर की कमी के चलते फ्लाइट में देरी हुई. वहीं आज भी अभी तक 250 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित हुई हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें