IndiGo की फ्लाइट में बखेड़ा, बेकाबू पैसेंजर ने की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, अटक गई सैकड़ों पैसेंजर्स की सांसें
IndiGo Flight: दिल्ली से चेन्नई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में लोगों की सांस उस वक्त अटक गई, जब एक पैसेंजर ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की.
IndiGo Flight: देश की राजधानी दिल्ली से चेन्नई जा रही IndiGo की फ्लाइट में एक बार फिर से बखेड़ा देखने को मिला. बुधवार तड़के जा रही इस फ्लाइट में एक बेकाबू पैसेंजर ने विमान के इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की. एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि फ्लाइट के स्टैंडर्ड प्रोसेस के अनुसार केबिन क्रू ने पैसेंजर के व्यवहार को उड़ान के हिसाब से अनुचित बताया और चेन्नई पहुंचने पर उसे लोकल अथॉरिटी को सौंप दिया गया. ये घटना दिल्ली से चेन्नई जा रही IndiGo की उड़ान संख्या 6E 6341 में हुई.
पैसेंजर ने की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश
IndiGo के प्रवक्ता ने बताया कि "दिल्ली से चेन्नई की उड़ान संख्या 6E 6341 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने उड़ान भरने से पहले आपातकालीन गेट का कवर खोलने की कोशिश की. बेकाबू पैसेंजर मणिकंदन को चेन्नई पहुंचने पर CISF को सौंप दिया गया."
उन्होंने कहा, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार यात्री को अनियंत्रित घोषित किया गया और आगमन पर स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया गया. उड़ान की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया. प्रवक्ता ने कहा, हमें अन्य यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है.
IndiGo की फ्लाइट में पैसेंजर की मौत
बता दें कि इससे पहले, IndiGo की जबलपुर से नई दिल्ली जा रही एक फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा और उसकी विमान में ही मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद हुई और उसे वापस जबलपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, मृतक यात्री की पहचान राजेंद्र फ्रेंकलिन के रूप में हुई है.
फ्लाइट के उड़ान भरते ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद फ्लाइट वापस जबलपुर लौट आई. स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें