Indigo की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा
Bomb Threat in Indigo Flight: चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-5314 को शनिवार 1 जून को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई. फ्लाइट को सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया और सभी पैसेंजर्स को आइसोलेशन बे में उतारा गया.
Bomb Threat in Indigo Flight: चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-5314 को शनिवार 1 जून को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जानकारी के मुताबिक इंडिगो क्रू को फ्लाइट में एक नोट मिला जिसमें बम का जिक्र था. नोट मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई और फ्लाइट को लैंड कराने के बाद सभी पैसेंजर्स को आइसोलेशन बे में उतारा गया. फिलहाल फ्लाइट में तलाशी ली जा रही है.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक आज 01 जून को सुबह करीब 08:40 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E-5314 में बम की सूचना मिली थी. चालक दल को फ्लाइट में एक नोट मिला था, जिसमें लिखा था कि 'बॉम्बे में न उतरें, वरना बम से उड़ा दिए जाएंगे.' नोट मिलने के बाद चालक दल ने तुरंत पायलट इन कमांड को सूचित किया, जिसने बदले में मुंबई हवाई अड्डे को संदेश दिया. फिलहाल फ्लाइट को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया है और यात्रियों को आइसोलेशन बे में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है. फिलहाल विमान की जांच चल रही है. इंडिगो का कहना है कि सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा.
एक हफ्ते में दूसरी धमकी
बता दें कि इंडिगो एयरलाइन को एक हफ्ते में बम की धमकी दूसरी बार दी गई है. इससे पहले 28 मई को भी ये धमकी दी गई थी. उस समय दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2211 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. उस फ्लाइट में 176 लोग सवार थे. धमकी मिलने के बाद सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट्स से बाहर निकाला गया था.
11:44 AM IST