IndiGo ने फैलाए आसमान में अपने पंख! Airbus को दिया 30 A350-900 विमानों का ऑर्डर, 2027 में मिलेगी डिलीवरी
IndiGo order for 30 Airbus A350-900 aircraft: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने चौड़े आकार के 30 A350-900 विमानों का ऑर्डर विमान निर्माता कंपनी Airbus को दिया है.
IndiGo order for 30 Airbus A350-900 aircraft: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने चौड़े आकार के 30 A350-900 विमानों का ऑर्डर विमान निर्माता कंपनी Airbus को दिया है. कंपनी के पास ऐसे ही 70 और विमानों को खरीदने का एक ऑप्शन है. भारत में करीब 17 साल से एविएशन बिजनेस में एक्टिव इंडिगो के पास फिलहाल 350 पतले आकार के विमानों का बेड़ा है. हालांकि कंपनी ने दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए तुर्किश एयरलाइंस से दो Boeing 777 विमान पट्टे पर लिए हैं.
इंडिगो ने दिया चौड़े विमानों का ऑर्डर
IndiGo ने एक बयान में कहा कि 30 A350-900 विमानों का ऑर्डर देने के बाद वह भी चौड़े आकार के विमानों को उड़ाने वाली एयरलाइन कंपनियों में शामिल हो जाएगी.
इंडिगो के बेड़े में 30 A350-900 विमानों के आने के बाद एयरलाइन भारत के बड़े शहरों को दुनियाभर के बड़े शहरों से जोड़ने में कामयाब हो जाएगी. इन विमानों में रोल्स रॉयस के ट्रेंट XWB इंजन लगे हैं, जो विमान को अद्वितीय मिशन क्षमता और दक्षता देते हैं. वहीं, चौड़ी बॉडी वाले विमानों का ऑर्डर देकर IndiGo अपने बेड़े को और मजबूत बनाएगी.
2027 में मिलेगी डिलीवरी
इंडिगो ने बताया कि इन 30 A350-900 की डिलीवरी 2027 से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा इंडिगो के पास इस ऑर्डर में 70 Airbus A350 फैमिली विमानों को खरीदने का एक अधिकार है, जो इसे और लचीलापन प्रदान करता है. हालांकि विमानों का सटीक विन्यास बाद में निर्धारित किया जाएगा.
सिर्फ इन एयरलाइंस के पास हैं चौड़े विमान
वर्तमान में, Air India A350 संचालित करने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है. डोमेस्टिक एयरलाइन में फिलहाल एयर इंडिया और विस्तारा के बेड़े में चौड़े आकार के विमान हैं, जबकि स्पाइसजेट ने चौड़े आकार के कुछ विमान पट्टे पर लिए हैं. इंडिगो ने पिछले साल जून में एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था. यह किसी एयरलाइन द्वारा एक बार में दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर था.