Air India, Akasa में चल रहा था walk-in इंटरव्यू, IndiGo के कर्मचारियों ने किया मास बंक, सैलरी रिविजन की उठाई मांग
IndiGo Flights cancelled: वीकेंड पर इंडिगो की फ्लाइट्स में काफी लेटलतीफी देखने को मिली थी, जिसकी पीछे की वजह क्रू मेंबर्स का मास बंक बताया जा रहा है.
IndiGo Flights cancelled: इस वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को इंडिगो एयरलाइन्स की उड़ानों पर काफी असर पड़ा था. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 2 जुलाई को कंपनी 56 फीसदी फ्लाइट में देरी देखने को मिली थी और इसके पीछे क्रू मेंबर्स का छुट्टी पर जाना बताया जा रहा है लेकिन अब इस खबर पर बड़ा अपडेट सामने आया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इंडिगो के क्रू मेंबर्स वीकेंड के दिन इसलिए छुट्टी पर हो सकते हैं क्योंकि ठीक उसी दिन एयर इंडिया और राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित अकासा एयरलाइन्स के वॉक-इन इंटरव्यू चल रहे थे.
पिछले 2 दिनों में इंडिगो का सबसे खराब प्रदर्शन
देशभर में शनिवार, रविवार को इंडिगो की उड़ानें देरी से उड़ी थीं. पिछले दो दिनों में इंडिगो ने सबसे खराब OTP यानी कि On Time Performance दिया था. शनिवार को 56% से ज्यादा फ्लाइट में देरी हुई और रविवार को भी देरी का सिलसिला जारी रहा. इसके अलावा रविवार को भी 30% से ज्यादा उड़ानों में देरी देखने को मिली थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
DGCA ने इंडिगो से मांगा जवाब
इंडिगो की ओर से फ्लाइट्स में हो रही देरी को देखते हुए DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस से इस पर जवाब मांगा है. डीजीसीए ने लगातार फ्लाइट्स में देरी की वजह बताने को कहा और कंपनी ने इस पर उसकी सफाई मांगी है. हालांकि अभी तक इंडिगो की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है.
क्या है वजह?
बता दें कि केबिन क्रू समेत कई स्तर पर कर्मचारियों ने छुट्टी ले ली थी. इसके अलावा कर्मचारी सैलरी रिविजन की भी मांग कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि वीकेंड पर एयर इंडिया, Akasa का walk-in इंटरव्यू भी था, इसलिए ऐसी संभावना है कि ये मास बंक हो सकता है. बता दें कि इंडिगो रोजाना लगभग 1600 फ्लाइट ऑपरेट करता है.