चेन्नई जा रही IndiGo की फ्लाइट के इंजन में आई गड़बड़ी, इमरजेंसी में दिल्ली में करानी पड़ी लैंडिंग
IndiGo Delhi Chennai Flight: दिल्ली से चेन्नई जा रही IndiGo की एक फ्लाइट की इंजन में खराबी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
IndiGo Delhi Chennai Flight: एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार को कहा कि चेन्नई जाने वाली इंडिगो (IndiGo) की एक फ्लाइट शनिवार रात उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA) पर सुरक्षित लौट आई. DGCA ने बताया कि इंडिगो की दिल्ली-चेन्नई उड़ान (6E-2789) शनिवार रात टेक-ऑफ के एक घंटे के भीतर इंजन में खराबी के बाद सुरक्षित रूप से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आई
विमान में 230 पैसेंजर्स
DGCA ने एक बयान में बताया कि फ्लाइट 230 से अधिक लोगों ने उड़ान भरी थी. हालांकि सभी पैसेंजर्स की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है.
पैसेंजर्स को पहुंचाया गया चेन्नई
इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि फ्लाइट को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है और इसका सभी जरूरी निरीक्षण किया जा रहा है. इसी के साथ चेन्नई जाने वाले पैसेंजर्स को चेन्नई लेकर जाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है.
IndiGo ने अपने स्टेटमेंट में बताया, "दिल्ली से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 2789 एक तकनीकी समस्या के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई. विमान सुरक्षित रूप से उतरा और आवश्यक निरीक्षण किया जा रहा है. यात्रियों को चेन्नई ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान प्रदान किया गया था. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें