फ्लाइट में सफर करने वाले लाखों पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज, अब IndiGo स्नैक्स के साथ देगी कॉम्प्लिमेंट्री सॉफ्ट ड्रिंक्स
IndiGo complimentary Soft Drinks: इंडिगो एयरलाइन अब अपनी फ्लाइट में पैसेंजर्स को स्नैक्स के साथ कॉम्प्लिमेंट्री सॉफ्ट ड्रिंक्स भी देगी.
IndiGo complimentary Soft Drinks: देश में फ्लाइट से सफर करने वाले लाखों पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. एयरलाइन कंपनी IndiGo ने बताया कि उसने अपनी उड़ानों में पैकेज्ड ड्रिंक्स सर्व करना बंद कर दिया है और अब पैसेंजर्स किसी भी स्नैक्स को खरीदने पर कॉम्प्लिमेंट्री जूस या कोक ले सकते हैं. दरअसल एक पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया पर शिकायत की थी कि बीच उड़ान में आप फ्लाइट के अंदर कोई सॉफ्ट ड्रिंक नहीं खरीद सकते हैं.
भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि IndiGo की उड़ान में कोई सॉफ्ट नहीं खरीद सकता है और कहा है कि एयरलाइन को पैसेंजर्स पर अतिरिक्त सुविधाओं के लिए दबाव डालना बंद करना चाहिए.
फ्लाइट में कैन सर्व नहीं करेगी IndiGo
IndiGo के एक प्रवक्ता ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एयरलाइन ने एफिशियंट और किफायती स्नैक्स एक्सपीरिएंस देने के लिए अपनी सर्विस में सुधार किया है और ये एयरलाइन के ग्रो ग्रीन टार्गेट की तरफ एक कदम है, जो हजारों डिब्बों कचरे को कम करेगा. एयरलाइन ने बताया कि अब फ्लाइट के अंदर वह कैन में ड्रिंक्स सर्व करना बंद कर देंगे. हालांकि एयरलाइन ने ये नहीं बताया कि इसे कब से शुरू किया जाएगा.
पूर्व सासंद ने की थी शिकायत
दरअसल दासगुप्ता ने X पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे IndiGo की उड़ान के दौरान बीच हवा में पता चला कि आप फ्लाइट के अंदर सॉफ्ट ड्रिंक्स नहीं खरीद सकते हैं. इसके लिए एयरलाइन ने स्नैक्स खरीदने को अनिवार्य कर दिया है. भले ही आप इसे खरीदना चाहते हों या नहीं. उन्होंने एविएशन मिनिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करने हुए मंत्री से अपील की कि एयरलाइन फ्लायर्स के पसंद का सम्मान करें.
एविएशन मिनिस्टर ने तो इस पोस्ट पर अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है. हालांकि एयरलाइन ने इसके बाद कहा कि पैसेंजर्स को फ्लाइट के अंदर खरीदे गए किसी भी स्नैक्स पर एक कॉम्प्लिमेंट्री सॉफ्ट ड्रिंक दिया जाएगा. पैसेंजर्स अपनी पसंद के हिसाब से ये ले सकते हैं.
पैसेंजर्स को फ्री में मिलेगी सॉफ्ट ड्रिंक
IndiGo ने बताया कि पहले हमारे मेन्यू में आप काजू के लिए 200 रुपये के साथ 100 रुपये में एक कोक ले सकते थे, जिसका मतलब है कि इन आइटम के लिए आपको कुल 300 रुपये देना होता था. हालांकि अब हमने अपना मेन्यू अपडेट कर दिया है, इसमें आप 200 रुपये में कोई भी स्नैक्स और एक कॉम्प्लिमेंट्री ड्रिंक 200 रुपये में ले सकते हैं. हमारी ऑन बोर्ड सर्विस में मौजूद ड्रिंक्स में से पैसेंजर्स अपनी पसंद की ड्रिंक सेलेक्स कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें