घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने साउदी अरब स्थित दम्मम के लिए मुम्बई से एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की है. कंपनी की ओर से ये 18 वहां अंतराष्ट्रीय गंतव्य होगा जहां के लिए उड़ान शुरू की गई है. दम्मम साउदी अरब का 06 वां सबसे बड़ा शहर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह होगा दम्मम तक का किराया

इंडिगो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू की जा चुकी है. यह उड़ान 05 जुलाई से शुरू की जाएगी. इस उड़ान का रिटर्न टिकट के साथ किराया 20999 रुपये रखा गया है. एक ओर से इस उड़ान का किराया लगभग 13000 रुपये होगा.

हाल ही में कंपनी ने तिरुपति के लिए शुरु की सेवा

यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने हाल ही में मंदिरों के शहर कोल्हापुर से तिरुपति के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है. इस उड़ान सेवा के लिए इंडिगो की ओर से एटीआर विमान का प्रयोग किया जा रहा है. यह उड़ान संख्या 6E 7987 हर रोज केाहलापुर से सुबह 9.45 बजे रवाना होगी और लगभग 11.40 बजे तिरुपति पहुंचेगी. वापसी में यह उड़ान संख्या 6E 7986 तिरुपति से दोपहर 12.00 बजे रवाना होगी और लगभग 2.10 बजे दोपहर कोहलापुर पहुंचेगी.

तरुपति के पहले यह उड़ान हैदाबाद जाएगी

इंडिगो की ओर से उड़ान संख्या 6E 7992 को कोहलापुर से हैदराबाद के लिए दोपहर 2.30 बजे रवाना किया जाएगा. यह उड़ान शाम 5.15 बजे हैदाराबाद पहुंचेगी. इसी तरह उड़ान संख्या 6E 7994 हैदराबाद से कोहापुर के लिए सुबह 8.05 बजे रवाना किया जाएगा. यह उड़ान सुबह 9.25 बजे कोहलापुर पहुंचेगी जहां से यह तिरुपति के लिए रवाना होगी.