IndiGo के पैसेंजर्स को भी मिलेगा 'बिजनेस क्लास' का ऑप्शन, जानें कब से मिलेगी ये सर्विस
IndiGo Business Class: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने इस साल व्यस्त हवाई मार्गों पर अपनी उड़ानों में 'बिजनेस क्लास' की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है.
IndiGo Business Class: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने इस साल व्यस्त हवाई मार्गों पर अपनी उड़ानों में 'बिजनेस क्लास' की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. इंडिगो ने गुरुवार को बयान में इसकी जानकारी दी. एविएशन कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसकी 18वीं वर्षगांठ के आसपास इससे जुड़े ब्योरे और उद्घाटन की तारीख एवं मार्गों के बारे में बताया जाएगा.
IndiGo ने कहा, "भारत में व्यावसायिक यात्रा को फिर से परिभाषित करने के एक अभूतपूर्व कदम के तहत सबसे व्यस्त और व्यावसायिक मार्गों के लिए एक विशेष व्यावसायिक उत्पाद पेश करने की योजना की घोषणा की जा रही है."
एयरलाइन शुरू कर रही है नई सर्विस
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने बयान में कहा कि एयरलाइन लगातार नई सेवा पेशकशों पर विचार कर रही है.
एल्बर्स ने कहा, "भारत जिस तरह दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहा है, नए भारत को यात्रा व्यवसाय में चयन के अधिक विकल्प देना हमारा सौभाग्य है. हम इस नए दौर को लेकर रोमांचित हैं और लोगों एवं आकांक्षाओं को जोड़कर देश को पंख देना हमारी रणनीति एवं उद्देश्य है."
इंडिगो ने पेश किए तिमाही नतीजे
इंडिगो एयरलाइंस ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चौथी तिमाही में एयरलाइन कंपनी का कंसो मुनाफा 1,895 करोड़ रहा है. ये मार्च 2023 में कंपनी को हुए 919 करोड़ रुपये से 100 फीसदी अधिक है. चौथी तिमाही में कंपनी को 1310 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान किया गया था.
आय में भी तेजी
वहीं, कंसो आय की बात करें तो, InterGlobe Aviation Limited का चौथी तिमाही में कंसो आय भी करीब 26 फीसदी की तेजी के साथ 17,825 करोड़ रुपये रहा है. एयरलाइन कंपनी का EBITDAR 4,412 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, मार्जिन 20.9 फीसदी है.