इस तरह बुक करें इंडिगो एयरलाइंस का टिकट, 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा
Indigo एयरलाइंस बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आई है. अगर आप इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक करते समय फेड्रल बैंक (Federal Bank) के डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट पर 10 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक 1500 रुपये तक होगा. ये ऑफर 21 मार्च 2020 तक लागू होगा.
Indigo एयरलाइंस बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आई है. अगर आप इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक करते समय फेड्रल बैंक (Federal Bank) के डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट पर 10 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक 1500 रुपये तक हो सकता है. ये ऑफर 21 मार्च 2020 तक लागू होगा.
इस तरह बुक करना होगा टिकट
Indigo एयरलाइंस की टिकट बुकिंग पर मिल रहे फेड्रल बैंक के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको इंडिगो की वेबसाइट (www.goindigo.in) या इंडिगो के मोबाइल एप्लीकेशन (IndiGo’s mobile application) (android या iOS किसी पर भी) के जरिए टिकट बुक करना होगा. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कम से कम 10 हजार रुपये का टिकट बुक करना होगा. वहीं फेड्रल बैंक के इस ऑफर के तहत आप एक कार्ड से सिर्फ एक बार ही कैशबैक का फायदा ले सकेंगे.
इंडिगो की 6E Prime के तहत मिलती हैं कई सेवाएं
इस सुविधा के तहत आप टिकट बुक करा पर उसका पेमेंट बाद में भी कर सकते हैं. फ्लाइट से यात्रा करते समय अगर आपको एयरपोर्ट में लाइन में लगना या बैगेज के लिए इंतजार करना नहीं पसंद है तो आप Indigo एयरलाइंस से यात्रा के दौरान कंपनी की 6E Prime सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. IndiGo airlince की 6E Prime सेवा के तहत ग्राहक को किराए के अलावा डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 799 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 1199 रुपये का चार्ज देना होता है.
इंडिगो से सीधे टिकट बुक करने के हैं कई फायदे
Indigo की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने के कई फायदे हैं. आपको एक तरफ जहां बुकिंग फीस भी बेहद कम देनी होती है. अगर आप किसी कारण से टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको कनवेंस फीस भी नहीं देनी होती है.