IndiGo Airlines: बीते कुछ दिनों में विमान में उड़ान के दौरान विवाद के कई सारे मामले सामने आए हैं. लेकिन इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) की तरफ से लापरवाही का एक अनोखा मामला सामना आया है, जिसमें एयरलाइन ने एक पैसेंजर को उड़ान के दौरान पटना के बजाए उदयपुर पहुंचा दिया. यह घटना 30 जनवरी को हुई, जब एक पैसेंजर अफसर हुसैन को दिल्ली एयरपोर्ट से पटना जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट पकड़नी थी. हालांकि वह गलती से उदयपुर जाने वाली फ्लाइट में सवार हो गया और इस बात की जानकारी उसे उदयपुर जाने के बाद ही हुआ. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने IndiGo से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है.

मामले की जांच कर रही है DGCA

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने बताया कि यह जांच का विषय है कि जब वह गलत विमान में सवार हो रहे थे तो उनके परिचय पत्रों की ठीक से जांच क्यों नहीं की गई. डीजीसीए (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम इस पर गौर कर रहे हैं और उचित कार्रवाई करेंगे."

इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "हम 6E319 दिल्ली-उदयपुर उड़ान में एक यात्री के साथ हुई घटना से अवगत हैं. हम इस मामले पर अधिकारियों के साथ लगे हुए हैं. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है."

Go First पर DGCA ने लगाया जुर्माना

हाल ही में, एविएशन रेगुलेटर DGCA ने नियमों के उल्लंघन के लिए गो फर्स्ट (Go First) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था क्योंकि 9 जनवरी को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर Go First की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट ने यात्री कोच में 55 यात्रियों को छोड़ दिया था. DGCA ने नोट किया था कि कई गलतियां जैसे कमी उचित संचार, समन्वय, सुलह और पुष्टि के परिणामस्वरूप अत्यधिक परिहार्य स्थिति हुई और इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें