IndiGo ने रच दिया नया इतिहास, ये काम करके दुनिया के टॉप 10 एयरलाइंस में हुई शामिल
IndiGo Airlines: साल 2023 में अभी 100 मिलियन से अधिक लोगों ने इंडिगो एयरलाइंस से ट्रैवल किया है. ऐसा करने वाली ये भारत की पहली डोमेस्टिक एयरलाइंस बन गई है.
IndiGo Airlines: इंडिगो एयरलाइंस ने देश की सभी दूसरी एविएशन कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए एक नया मुकाम हासिल किया है. एयरलाइंस ने किसी कैलेंडर ईयर (2023) में 100 मिलियन पैसेंजर्स को उड़ाने का कीर्तिमान हासिल किया है. ऐसा करने वाली IndiGo देश की पहली डोमेस्टिक एयरलाइंस है. अपने 17वें साल पूरे होने का जश्न मना रही IndiGo ने दावा किया कि वह सबसे तेज गति से इस मुकाम तक पहुंचने वाली एयरलाइनों में से एक बन गई है.
पिछले साल कितने पैसेंजर्स ने भरी थी उड़ान?
IndiGo ने बताया कि इससे पहले कैलेंडर ईयर 2022 में एयरलाइंस की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स से करीब 78 मिलियन पैसेंजर्स ने उड़ान भरी थी. यह कोरोना काल के पहले 2019 के नंबर्स से थोड़ा अधिक था. जबकि 2023 के ये आंकड़े पिछले साल के मुकाबले करीब 22 फीसदी आगे हैं.
दुनिया के टॉप 10 लीडर्स में शामिल
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इस उपलब्धि के साथ ही वह इतने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन करने वाले ग्लोबल लीडर्स के सेलेक्टेड क्लब में शामिल हो गया है. इस माइलस्टोन को टच करने के साथ ही IndiGo पैसेंजर ट्रैफिक के मामले में दुनिया की 10 सबसे बड़ी एयरलाइंस की लिस्ट में शामिल हो गया है.
एक दिन में 2000 उड़ान
हाल ही में इंडिगो ने अपने नेटवर्क में 2000 से अधिक दैनिक उड़ानों को रखने वाली का दर्जा हासिल किया था. इसमें 32 इंटरनेशनल सहित कुल 118 डेस्टिनेशन शामिल हैं.
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा कि एक साल में 100 मिलियन यात्रियों का स्वागत करते हुए हम इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करके बेहद खुश हैं. यह उपलब्धि हमारी रणनीति की पुष्टि भी है जिसे इतनी लगन से क्रियान्वित किया गया है. एयरलाइंस का टार्गेट इस दशक के अंत तक अपने आकार को दोगुना करना है.