Indigo ने यह बनाई Lockdown बाद की प्लानिंग, ऐसे ऑपरेट होंगी फ्लाइटें
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में Lockdown लागू है. 14 अप्रैल के बाद इसके बढ़ने की भी संभावना है. हालांकि एयरलाइनों ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में Lockdown लागू है. 14 अप्रैल के बाद इसके बढ़ने की भी संभावना है. हालांकि एयरलाइनों ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. लेकिन यह भी ऐलान किया है कि अगर Lockdown आगे बढ़ा तो वे फ्लाइटों को लेकर कोई भी बदलाव कर सकती हैं.
इस बीच Indigo Airlines ने कहा है कि फ्लाइटें शुरू होने के बाद वह शेड्यूल में कुछ बदलाव करेगी. इनमें कुछ समय तक फ्लाइट में फूड सर्विस न देने से लेकर यात्रियों की कम संख्या तक के बदलाव शामिल हैं.
एयरलाइन के सीईओ रोनजॉय दत्ता के मुताबिक Lockdown खुलने के बाद कुछ समय के लिए उड़ान के दौरान भोजन नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही विमानों में केवल 50 प्रतिशत सीट ही भरी जाएंगी. सैनिटाइजेशन पर विशेष जोर रहेगा.
उन्होंने कहा कि इस संकट की स्थिति में हमें नकदी तरलता पर फोकस करना है. साथ ही कॉस्ट कटिंग पर भी जोर दिया जाएगा. बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया है.
एयरलाइंस के मुताबिक जिन यात्रियों ने 30 अप्रैल तक की किसी इंटरनेशनल फ्लाइट (International flight) में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा सुरक्षित रखा गया है. यात्री अपने इस पैसे से अगले 1 साल में किसी भी दिन यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकेंगे. यात्रियों ने जिस दिन टिकट बुक कराया था तब से अगले 1 साल तक का समय मिलेगा.
इंडिगो ने दी ये जानकारी
इंडिगो के मुताबिक यात्री इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट पर एडिट बुकिंग (Edit Booking) सेक्शन पर जा कर अपना क्रेडिट Shell बैलेंस देख सकेंगे. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यात्री फेसबुक पर www.goindigo.in और ट्वटिटर पर @indigo6e पर जा कर लाइव चैट के जरिए जानकारी ले सकते हैं.
Zee Business Live TV
क्या होता है क्रेडिट Shell
क्रेडि सेल एक तरह का क्रेडिट नोट होता है. इसे कैंसिल किए गए PNR के बदले जारी किया जाता है. इसे भविष्य में बुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस क्रेडिट नोट के जरिए उस पैसेंज का ही टिकट बुक किया जा सकता है जिसका टिकट कैंसिल किया गया हो.