Domestic Air Traffic Passenger: भारत में घरेलू विमान यात्रियों का ट्रैफिक 2024 के पहले नौ महीनों में बढ़कर 11.84 करोड़ हो गया है. इसमें पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 4.99 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. डारेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के द्वारा मंगलवार को जारी किए गए डेटा में यह जानकारी सामने आई. मासिक आधार पर घरेलू यात्री ट्रैफिक सितंबर में 6.38 प्रतिशत बढ़कर 1.3 करोड़ हो गया है, जो कि अगस्त में 1.22 करोड़ था.

किस एयरलाइन से कितने पैसेंजर्स ने किया ट्रैवल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DGCA के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से सितंबर की अवधि के दौरान इंडिगो से 7.25 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने उड़ान भरी. इस दौरान कंपनी का मार्केट शेयर 61.3 प्रतिशत था. टाटा ग्रुप के नेतृत्व वाली एयर इंडिया में 1.64 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की. इस दौरान टाटा ग्रुप के नेतृत्व वाली एयर इंडिया का मार्केट शेयर 13.9 प्रतिशत था.

टाटा ग्रुप (Tata Group) की अन्य एयरलाइन विस्तारा में जनवरी- सितंबर के दौरान 1.15 करोड़ यात्रियों ने सफर किया. इस दौरान एयरलाइन का मार्केट शेयर 9.8 प्रतिशत रहा. एआईएक्स कनेक्ट, जिसका संचालन भी टाटा ग्रुप द्वारा किया जाता है. उसमें 61.02 लाख यात्रियों ने 2024 के पहले नौ महीनों में सफर किया. इस दौरान एयरलाइन का मार्केट शेयर 5.1 प्रतिशत रहा.

स्पाइसजेट और अकासा एयर का हाल

जनवरी-सितंबर की अवधि में स्पाइसजेट में 47.42 लाख यात्रियों ने यात्रा की, इस दौरान एयरलाइन का मार्केट शेयर 4 प्रतिशत रहा. अकासा एयर में 54.03 लाख यात्रियों ने यात्रा की. इसकी बाजार हिस्सेदारी 4.6 प्रतिशत रही.

संकटग्रस्त बजट एयरलाइन स्पाइटजेट का मार्केट शेयर लगातार कम हो रहा है. जनवरी से जुलाई की अवधि में यह 4.5 प्रतिशत था. शेड्यूल घरेलू उड़ान रद्द होने की दर सितंबर में 0.85 प्रतिशत रही है.

DGCA को मिली 765 शिकायतें

डीजीसीए के डेटा के मुताबिक, शेड्यूल घरेलू एयरलाइन को यात्रियों से जुड़ी 765 शिकायतें मिलीं. नियामक ने कहा कि शिकायतों का प्रमुख कारण उड़ान संबंधी समस्या है. एयरलाइंस को कुल 765 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 765 (100 प्रतिशत) का समाधान कर दिया गया है.