बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान देश की सरकारी विमानन कंपनी air india के फैन हो गए हैं. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा कि वो air india की सेवा से इस तरह प्रभावित हैं कि वो खुद को इस सरकारी विमान कंपनी का ब्रांड एंबेस्डर घोषित करते हैं. बेहतर सेवा के लिए एयर इंडया के ग्राउंड स्टाफ और चालक दल की भी तारीफ की. खान ने हाल ही में न्यूयॉर्क से मुंबई की यात्रा एयर इंडिया के विमान से की है. उन्होंने air india की तारीफ में कहा कि 'महाराजा, महाराजा ही होता है'.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया ने भी दी प्रतिक्रिया

air india ने भी शाहरुख खान के ट्वीट पर खुशी जताई और एयर इंडिया की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि, "किंग खान' को सेवाएं देकर 'महाराजा' को हमेशा खुशी होती है. air india परिवार आपके द्वारा की गई प्रशंसा से बहुत खुश है और यह हमारा उत्साह बढ़ाती है. अगर 'किंग खान' हमारे ब्रांड एंबेस्डर बने तो हमें बहुत अच्छा लगेगा."

फिल्म के प्रमोशन के लिए न्यूयॉर्क गए हैं शाहरूख

शाहरुख खान अपनी फिल्म का देश-दुनिया में प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान वह अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना के साथ सेल्फी क्लिक की. न्यूयॉर्क में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे जो कि फिलहाल अपना इलाज करा रहे हैं. तीनों को ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से धन्यावाद भी दिया है.

शाहरूख खान की फिल्म 'जीरो' जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी  

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म है. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. यह हिमांशु शर्मा लिखित और राय द्वारा निर्देशित है. इस साल 2018 के पहले दिन बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने जीरो का टीजर अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट किया. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं.