Helicopter Taxis in UP: यूपी में टूरिस्ट के लिए चलेंगी हेलीकॉप्टर टैक्सी, जानें किन शहरों में मिलेगी सुविधा
Helicopter Taxis in UP: यूपी में पर्यटकों की सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सियां चलेंगी.
Helicopter Taxis in UP: जल्द ही ताजमहल के आसपास के टूरिस्ट प्लेस आप हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है. उम्मीद है कि यह सर्विस इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. आगरा में हेलीपोर्ट बन चुका है जबकि कई और शहरों में इसे बनाया जा रहा है.
हेलीकॉप्टर टैक्सी की तैयारी
महामारी के मद्देनजर जब लोग भीड़-भाड़ वाली बसों और ट्रेनों में यात्रा करने से बचना पसंद करते हैं. पर्यटन अधिकारियों को लगता है कि हेलीकॉप्टर टैक्सी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यूपी के प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम के मुताबिक, आगरा में जहां हेलीपोर्ट बनकर तैयार हैं, वहीं दूसरे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर इसे तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. यह परियोजना प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर आधारित होगी और दो सप्ताह के भीतर एक एडवाइजर नियुक्त किया जाएगा.
कनेक्टिविटी से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने कहा कि, ज्यादातर टूरिस्ट खास तौर से विदेशी अच्छी कनेक्टिविटी की वजह से ताजमहल देखने के लिए आगरा आते हैं, लेकिन वही पर्यटक खराब कनेक्टिविटी के कारण उतने ही महत्वपूर्ण दूसरे पर्यटन स्थलों को छोड़ देते हैं. हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस ऐसे पर्यटकों के लिए एक फायदा साबित होगी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह सेवा एनश्योर करेगी कि पर्यटक डेस्टिनेशन तक पहुंचें और उसी दिन वापस लौट जाएं. यह सेवा इस साल दिसंबर से शुरू होने की संभावना है.
मेश्राम ने कहा कि आगरा एयरपोर्ट पास एक हेलीपोर्ट के अलावा, सरकार के पास पहले से ही विंध्याचल, प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी में एक हवाई अड्डा है. अधिकारियों के मुताबिक मथुरा और प्रयागराज में भी बुनियादी सुविधाओं के साथ आगरा जैसा हेलीपोर्ट बनाया जा रहा है. इसी तरह बोधगया और कुशीनगर में बौद्ध स्थलों के लिए पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी भी अवेलबल होंगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें