मुश्किल होगा इस देश का सफर, जनवरी से हवाई सेवा बंद कर रही यह कंपनी
ब्रसेल्स एयरलाइन्स ने अगले साल से ‘आर्थिक कारणों’ से भारत और बेल्जियम के बीच उड़ानों का परिचालन बंद करने का निर्णय किया है.
ब्रसेल्स एयरलाइन्स ने अगले साल से ‘आर्थिक कारणों’ से भारत और बेल्जियम के बीच उड़ानों का परिचालन बंद करने का निर्णय किया है. विमानन कंपनी ने डेढ़ साल पहले ही बेल्जियम की राजधानी से मुंबई के बीच अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी. एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि डायचे लुफ्थांसा एजी के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी सात जनवरी को मुंबई से ब्रसेल्स के बीच अपनी आखिरी उड़ान का परिचालन करेगी.
कंपनी वर्तमान में इस मार्ग पर एक सप्ताह में छह उड़ानों का परिचालन कर रही है. कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है सेवाओं से ‘अपेक्षित परिणाम’ नहीं मिलने के कारण हमने इस मार्ग पर सेवा को बंद करने का फैसला किया है.
इस उड़ान क्षमता का इस्तेमाल अफीक्री नेटवर्क के लिए किया जाएगा. विमानन कंपनी ने कहा है, “आर्थिक कारणों से एयरलाइन ने भारत और बेल्जियम के बीच सेवाओं के बंद करने का फैसला किया है.”
इनपुट एजेंसी से भी