फ्री, फ्री, फ्री...GoFirst लेकर आया पैसेंजर्स के लिए खास एनिवर्सिरी गिफ्ट, इन लोगों को फ्री में दे रहा फ्लाइट टिकट
GoFirst Free Flight Ticket: एयरलाइन कंपनी GoFirst अपने पैसेंजर्स के लिए खास एनिवर्सिरी गिफ्ट लेकर आई है, जिसमें उन्हें फ्री फ्लाइट टिकट मिल रहा है.
GoFirst Free Flight Ticket: अगर आप भी हाल-फिलहाल में फ्लाइट टिकट बुक कराने वाले हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. एयरलाइन कंपनी GoFirst आपके लिए खास एनिवर्सिरी गिफ्ट लेकर आई है, जिसमें पैसेंजर्स को मुफ्त में फ्लाइट में जाने का मौका मिलेगा. GoFirst अपने 17 साल की एनिवर्सिरी को सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में एयरलाइंस अपने पैसेंजर्स को दो खास ऑफर्स दे रही है. आइए जानते हैं क्या हैं ये खास ऑफर्स और पैसेंजर्स कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं.
इन पैसेंजर्स को मिलेगा फ्री फ्लाइट टिकट
GoFirst अपने 17th एनिवर्सिरी पर अपने 17 साल के पैसेंजर्स को फ्री में फ्लाइट टिकट दे रही है. ये ऑफर 4 नवंबर, 2023 तक की फ्लाइट के लिए ही वैलिड है. इसके लिए पैसेंजर का 1 दिसबर 2022 तक 17 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र का होना चाहिए. इसके लिए उन्हें एक वैलिड आईडी (Aadhaar, Passport) भी देना हो सकता है.
Excited to be giving our 17-year-old passengers free tickets to explore the world and broaden their horizons✈️ Here's to new adventures and unforgettable memories🤩
— GO FIRST (@GoFirstairways) April 8, 2023
Know someone who is 17? Share this post far & wide😉#GoFirst #17YearsFlyForFree #17YearsOfGoFirst pic.twitter.com/RMMGWNyd5Y
कैसे बुक कर सकते हैं फ्री फ्लाइट टिकट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पैसेंजर को अगर फ्री फ्लाइट टिकट (Fly for Free Offer) का फायदा लेना है, तो GoFirst वेबसाइट पर जाएं और मैनेज बुकिंग सेक्शन में अपनी अंतिम फ्लाइट का PNR दर्ज करें. अपना फ्लाई फॉर फ्री वाउचर को जनरेट करने के लिए गेट वाउचर पर क्लिक करें. यह बटन केवल एलिजिबल पैसेंजर्स को ही दिखाई देगा, जिसके बाद उन्हें एक फॉर्म भरना होगा और अपना वैध आधार कार्ड/पासपोर्ट अपलोड करना होगा. एक बार फॉर्म सफलतापूर्वक मान्य हो जाने के बाद, वाउचर को 72 घंटों के भीतर यात्री की ईमेल आईडी पर ईमेल कर दिया जाएगा.
फ्लाइट टिकट पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
इसके अलावा GoFirst अपने बाकी सभी पैसेंजर्स के लिए भी फ्लाइट टिकट पर खास ऑफर लेकर आई है. GoFirst पैसेंजर को फ्लाइट टिकट पर 17 फीसदी तक की छूट दे रहा है. इसके लिए उन्हें प्रोमो कोड GOING17 डालना होगा. पैसेंजर्स के लिए ये ऑफर 4 नवंबर, 2023 तक वैलिड है. हालांकि, कस्टमर्स को अपने ट्रैवल डेट से 15 दिन पहले बुकिंग करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:30 PM IST