गो एयर (GoAir ) ने अपने ग्राहकों के लिए Power of Freedom सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत यात्रियों को अपनी फ्लाइट को रीशिड्यूल करने या कैंसिल करने और फिर से बुक करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. ये ऑफर 08 मार्च 2020 से 30th अप्रैल 2020 के बीच बुक की गई सभी फ्लाइटों पर लागू होगा. कोरोना वायरस के चलते वर्तमान हालात में यात्रियों का सुविधा पहुंचाने के लिए गो एयर ने ये फैसला लिया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रियों को इस बात का रखना होगा ध्यान

यात्रियों को अपनी फ्लाइट को यात्रा के 14 दिन पहले कैंसिल या दुबारा बुक करने पर ही ZERO cancellation and rebooking fees की सुविधा मिलेगी. यात्री अगर किसी फ्लाइट को कैंसिल करके आने वाले दिनों में किसी दिन के लिए बुक करता है तो उसे फ्लाइट बुक करने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज तो नहीं देना होगा लेकिन अगर किराए में कोई अंतर होगा तो वो यात्री को देना होगा.

एयरलाइंस ने कही ये बात

यात्रियों को ध्यान रखना होगा कि Power of Freedom स्कीम के तहत ZERO cancellation and rebooking fees का फायदा लेने के लिए आपकी टिकट 8th March 2020 से 30th April 2020 के बीच बुक की होनी चाहिए. वहीं यात्रा  8th March 2020 से 30th September 2020 के बीच की जानी हो.

GoAir के प्रबंध निदेशक ने कही ये बात

GoAir के प्रबंध निदेशक Mr. Jeh Wadia ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए एयरलाइंस ने यात्रियों को ये सुविधा दी है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की इस यात्रियों की इस समय सबसे बड़ी चिंता है कि वो अगर टिकट कैंसिल करते हैं या रीशिड्यूल करने हैं तो इसके लिए उन्हें शुल्क देना पड़ता है. एयरलाइंस ने इसको ध्यान में रखते हुए Power of Freedom स्कीम शुरू की है.