घरेलू निजी विमानन कंपनी गो एयर का एक ए320 विमान शुक्रवार को दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खामी के चलते वापस लौट आया. हालांकि विमान में किस तरह की खामी आई थी इस बारे में अब तक विमानन कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. एक 320 विमानों में लगे इंजन में आए दिन खराबी की शिकायत सामने आती रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वापस लौटी गो एयर की उड़ान

दिल्ली से इस उड़ान ने हैदाराबाद के लिए उड़ान भरी थी. इस उड़ान में कुल 90 यात्री सवार थे. इस विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया. इस विमान को उतारने के पहले हवाईपट्टी के करीब अग्निशमन विभाग की गाड़ियां, एम्बुलेंस आदि को तैनात कर दिया गया था.

कंपनी ने कहा कि तकनीकी खामी के चलते लौटा विमान

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विमान में पायलट को किसी संदिग्ध तकनीकी खामी का ऐहसास हुआ. इसी के चलते विमान को पायलट ने वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर ला कर उतारने का निर्णय लिया. विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया. विमान में सवार यात्रियों को दूसरे विमान के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा गया. विमान की अच्छे से जांच किए जाने के बाद इसे दुबारा परिचालन में लाया जाएगा.