गो एयर (Go Air) ने सीधे श्रीलंका (Srilanka) जाने के लिए बेंगलुरु-कोलंबो उड़ान (Bengaluru-Colombo route) का ऐलान किया है, जो इंटरनेशनल रूट पर इस साल का पहला अंतरराष्ट्रीय विमान होगा. मुंबई स्थित एयरलाइन के मुताबिक हम बेंगलुरु से कोलंबो के लिए सीधी उड़ान का संचालन करेंगे. 20 मार्च से रविवार, सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार यानी हफ्ते में 4 दिन उड़ान भरेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए एयरलाइन की पहली उड़ान को चिह्न्ति करते हुए Go Air ने वापसी का किराया 9,934 रुपये रखा है. Go Air के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा, "श्रीलंका में हमारा प्रवेश उस विकास रणनीति के अनुरूप है जिसे हमने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए 2018 से अपनाया है. भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ संबंध हैं जो 2500 सालों से भी आगे जाएगा."

विमान जी8-47 बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रात 8.05 बजे रवाना होगा और रात 9 बजकर 55 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) कोलंबो के बंदरनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेगा. वहीं, वापसी के लिए विमान जी8-48 कोलंबो से रात 11 बजे प्रस्थान करेगा और (स्थानीय समय) अनुसार 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगा.

अक्‍टूबर 2019 में Go Air ने बेंगलुरु और कोलकाता से सिंगापुर के लिए सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू की थी. यह Go Air की 08वीं अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट थी. एयरलाइंस ने गुवाहाटी से आइजोल के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू की थी. इस फ्लाइट के जरिए मिजोरम को सीधे जोड़ने का प्रयास किया गया था. ये Go Air की 25वीं डोमेस्टिक फ्लाइट थी.

बेंगलुरु और कोलकाता से सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट 18 अक्टूबर से शुरू हुई है. कंपनी बेंगलुरु से सिंगापुर के बीच अपनी फ्लाइट को हफ्ते में 4 दिन ऑपरेट कर रही है. वहीं कोलकाता से सिंगापुर के बीच सीधी फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन ऑपरेट होगी.