Zee Business की खबर का असर, एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइंस को चेताया, कहा- फ्लाइट टिकट की कीमतों को काबू में रखें
Flight Ticket Price: एविएशन मिनिस्ट्री ने विमान कंपनियों के साथ हुई बैठक में उन्हें फ्लाइट टिकट की कीमतों में होने वाली अचानक वृद्धि को काबू में रखने को कहा है.
Flight Ticket Price: बीते कुछ दिनों में लोगों को कई सारे रूट्स की फ्लाइट्स के लिए औसत से कहीं अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. फाइनेंशियल संकट से घिरी एयरलाइन Go First के 3 मई, 2023 को अपने ऑपरेशन बंद करने के चलते कई सारे फ्लाइट की कीमत अचानक से बढ़ गई. ऐसा ही कुछ ओडिशा में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के बाद भी देखने को मिला. हालांकि Zee Business के इस मुद्दे को उठाने के बाद एविएशन मिनिस्ट्री ने हवाई किरायों को लेकर एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स की मीटिंग बुलाई और उन्हें हवाई किरायों की कीमतों को काबू में रखने को कहा है.
फ्लाइट टिकट की कीमतों में मिलेगी राहत
एविएशन मिनिस्ट्री ने एयलाइंस के साथ हुई बैठक में कंपनियों को फ्लाइट टिकट की कीमतों को काबू में रखने को कहा. उन्होंने कहा कि पैसेंजर्स से टिकट के उचित पैसे ही लिए जाए. एविएशन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कमी आई है. वहीं, कई राज्यों ने VAT को भी कम किया है. ऐसे में एयरलाइंस को पैसेंजर्स को इसका राहत देने पर विचार करने को कहा है.
मिनिस्ट्री ने दी ये 3 सलाह:
- एविएशन मिनिस्ट्री ने विमान कंपनियों को उन चुनिंदा मार्गों को खुद निगरानी करने को कहा है, जहां कीमतों में अचानक से तेजी आई है. इसमें वे रूट्स भी शामिल है, जहां Go First अपनी सेवा देती थी. इसकी निगरानी DGCA द्वारा की जाएगी.
- किसी भी आपदा की स्थिति में मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए, फ्लाइट टिकट की कीमतों को नियंत्रण में रखें.
- दुर्भाग्यपूर्ण ओडिशा त्रासदी के मामले में, एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे मृतकों के परिवारों को मुफ्त कैरिज (कार्गो) सेवाएं प्रदान करें.
अचानक बढ़ने वाली कीमतों पर रखें काबू
एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि विमान कंपनियों को ऐसे अचानक होने वाली बढ़ोतरी को खुद मॉनिटर करना चाहिए. ओडिशा और Go First जैसी स्थिति से निपटने के लिए उन्हें खुद इंतजाम करना चाहिए. अगर किसी स्पेशल कंडीशन में किसी रूट पर अचानक पैसेंजर्स की डिमांड बढ़ जाए, तो फ्लाइट टिकट का किराया बढ़ाने के बजाए, कैपेसिटी बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है.
7 जून तक कैंसिल है गो फर्स्ट की फ्लाइट्स
फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रही एयरलाइंस Go First ने 7 जून, 2023 तक अपनी सभी शेड्यूल फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें