Flight Ticket @999: दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के लोगों को गुड न्यूज मिली है. राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि रीवा से भोपाल तक एक महीने के लिए सिर्फ 999 रुपये में फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही एमपी के रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. सीएम यादव ने रीवा हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन के उद्घाटन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिवाली का उपहार बताया और कहा कि इससे विंध्य क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में एक समारोह में, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के दरिमा और उप्र के सरसावा में मां महामाया हवाई अड्डे के टर्मिनल भवनों का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 220 करोड़ रुपये से अधिक है. 

दिवाली से पहले MP को बड़ा तोहफा

रीवा में एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने त्योहार से पहले ही विंध्य क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ा दिवाली उपहार दिया है. 

सिर्फ 999 रुपये में होगी सैर

यादव ने कहा कि राज्य सरकार विंध्यवासियों को इस हवाई अड्डे से (भोपाल तक) एक महीने के लिए 999 रुपये में हवाई यात्रा की सुविधा देगी. उन्होंने रीवा-भोपाल उड़ान को भी हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के उद्घाटन से रीवा समेत सात जिलों वाले विंध्य क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे और बदलाव आएगा.

एविएशन सेक्टर में आई तेज ग्रोथ

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा है और इसके विकास के लिए हर आवश्यक संसाधन मौजूद है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के प्रयासों से गरीबों को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण रीवा का विकास पिछड़ गया. 

उन्होंने कहा कि 1993 में रीवा में रेलवे की सुविधा नहीं थी और अब यहां हवाई अड्डा है. यादव ने कहा कि रीवा से भोपाल तक एक्सप्रेसवे भी बनाया जाएगा.