Flight Rules: फ्लाइट से कर रहे हैं सफर तो भूलकर भी साथ न ले जाएं ये सामान, पकड़े गए तो हो जाएगी मुश्किल
Flight Rules: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक, फ्लाइट से सफर के दौरान आपको कुछ सामानों को ले जाने की पूरी तरह से मनाही होती है. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
Flight Rules: बीते कुछ दिनों में फ्लाइट में पैसेंजर्स के दुर्व्यवहार के कई मामले सामने आए हैं. जहां वे शराब के नशे में साथी पैसेंजर्स के साथ बदसलूकी करते और विमान के नियमों को तोड़ते नजर आए हैं. बेंगलुरु के केम्पागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एक पैसेंजर्स को इंडिगो की फ्लाइट में शौचालय में धूम्रपान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पायलट क्रू ने टॉयलेट में सिगरेट की बदबू की सूचना दी, जिसके बाद आरोपी पैसेंजर को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पहले मार्च के पहले हफ्ते में भी 24 वर्षीय एक महिला को कोलकाता से इंडिगो की फ्लाइट में शौचालय में धूम्रपान करते हुए पकड़ा था. ऐसे में आइए जानते हैं कि फ्लाइट में अपने साथ किन सामानों को ले जाने की पूरी तरह से मनाही होती है. अगर आपने इन नियमों को अनदेखा किया तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.
पर्सनल आइटम्स
- लाइटर
- नुकीले मेटल, कैंची
- खिलौने हथियार
शार्प सामान
- बॉक्स कटर
- आइस एक्सिस / आइस पिक्स
- चाकू (गोल ब्लेड, मक्खन और प्लास्टिक कटलरी को छोड़कर कोई भी लंबाई और प्रकार)
- मीट क्लीवर
- रेज़र/ब्लेड
- कैंची
- तलवार
खेल के सामान
- बेसबॉल बैट
- धनुष और तीर
- क्रिकेट बैट
- गोल्फ क्लब
- हॉकी स्टिक
- लैक्रोस स्टिक्स
- पूल क्यू
- स्की पोल्स
- स्पियर गंस
गंस और फायरआर्म्स
- गोलाबारूद
- बीबी गन
- कंप्रेस्ड एयर गन
- फायरआर्म्स
- फ्लेयर गन
- गन लाइटर
- गन पाउडर
- फायरआर्म्स के पार्ट्स
- पेलेट गन
- स्टार्टर पिस्टल
औजार
- कुल्हाड़ियां
- मवेशी उत्पाद
- क्रोबार्स
- हथौड़ा
- ड्रिल (ताररहित पोर्टेबल पावर ड्रिल सहित)
- आरी (ताररहित पोर्टेबल पावर आरी सहित)
- पेचकश (चश्मा मरम्मत किट को छोड़कर)
- उपकरण (जिसमें रिंच और सरौता शामिल हैं लेकिन इन तक सीमित नहीं है)
- रिंच और सरौता
मार्शल आर्ट / आत्मरक्षा आइटम
- बिली क्लब
- ब्लैक जैक
- पीतल पोर
- Kubatons
- मेस या पेपर स्प्रे
- मार्शल आर्ट हथियार
- नाइट स्टिक्स
- ननचैकस
- मार्शल आर्ट / आत्मरक्षा आइटम
- स्टन गन / चौंकाने वाले उपकरण
- थ्रोविंग स्टार
विस्फोटक सामग्री
- ब्लास्टिंग कैप्स
- बारूद
- आतिशबाजी
- फ्लेयर्स (किसी भी रूप में)
- हथगोले
- प्लास्टिक विस्फोटक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें