Flight News: खराब मौसम के चलते कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित, एयरलाइन ने दी पैसेंजर्स को ये सलाह
Flight News: पटना, श्रीनगर, दरभंगा, दिल्ली, अमृतसर,कानपुर, जम्मू, तिरुपति, जबलपुर और कोलकाता जैसे एयरपोर्ट पर घने कोहरे का असर फ्लाइट पर देखने को मिल रहा है.
Flight News: पूरे उत्तर भारत में घना कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी देखी जा रही है, जिसके चलते कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के आने और जाने में देरी (Flight operations affected) हो रही है. ऐसे में एयरलाइन कंपनियों ने पैसैंजर्स को अलर्ट करते हुए अपील की है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जान लें. खराब मौसम के चलते प्रभावित होने वाले एयरपोर्ट में पटना, श्रीनगर, दरभंगा, दिल्ली, अमृतसर,कानपुर, जम्मू, तिरुपति, जबलपुर और कोलकाता जैसे एयरपोर्ट शामिल हैं.
स्पाइसजेट ने किया अलर्ट
स्पाइसजेट ने अपने पैसेंजर्स से कहा है कि दरभंगा, कानपुर, जम्मू और पटना में खराब मौसम (weather news today) के चलते सभी डिपार्चर/अराइवल फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. पैसेंजर्स से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच करते रहें. घने कोहरे से इन एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. दिल्ली में तो सोमवार को सुबह विजिबिलिटी महज 50 मीटर रह गई. घरेलू पैसेंजर्स की संख्या में इजाफा जारी है. भारत का घरेलू विमानन परिचालन 4,35,500 यात्रियों की अब तक की सर्वाधिक यात्री संख्या तक पहुंच गया है.
यहां से ले सकते हैं स्टेटस अपडेट
फ्लाइट का स्टेटस आप चाहें को एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर ले सकते हैं. इसके अलावा, कस्टमर सर्विस नंबर पर संपर्क कर भी ले सकते हैं. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है और घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.आने वाले दिनों में भी फ्लाइट पर कोहरे की मार देखने को मिल सकती है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि आयानगर के आसपास पारा 3 डिग्री तक पहुंच गया.
दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री गेट पर वेटिंग सामान्य
दिल्ली एयरपोर्ट पर फिलहाल एंट्री के लिए वेटिंग टाइम नहीं के बराबर है. हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर भारी भीड़ से पैदा हुए खराब हालात के चलते फ्लाइट (Flight news) पकड़ने वालों की एंट्री गेट पर वेटिंग टाइम बहुत बढ़ गया था, जिससे यात्री काफी परेशान थे. दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक, 26 दिसंबर यानी सोमवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक एंट्री के लिए वेटिंग टाइम 1 से 10 मिनट तक ही दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें