फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीने वाले बॉबी कटारिया के खिलाफ FIR दर्ज, दुबई से दिल्ली की फ्लाइट का है मामला
Bobby Kataria news: कटारिया के खिलाफ सुरक्षा उपायों के उल्लंघन के आरोप में मामला (FIR on Bobby Kataria) दर्ज किया गया है. धूम्रपान की घटना दुबई-दिल्ली उड़ान में 20 जनवरी को हुई थी.
Bobby Kataria news: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक फ्लाइट के अंदर सिगरेट सुलगाने का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया में प्रभाव रखने वाले बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट कंपनी के कानूनी मामलों के प्रबंधक जसबीर सिंह द्वारा 13 अगस्त को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कटारिया के खिलाफ सुरक्षा उपायों के उल्लंघन के आरोप में मामला (FIR on Bobby Kataria) दर्ज किया गया है.
स्पाइसजेट की फ्लाइट का मामला
खबूर के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए हैं जिसमें उन्हें जनवरी 2022 में दुबई से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर एसजी 706 में सिगरेट पीते देखा जा सकता है. कटारिया के इंस्टाग्राम पर 6.3 लाख फॉलोअर हैं.
लाइटर ले जाने और धूम्रपान करने की परमिशन नहीं
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर,नागरिक उड्डयन कानून 1982 के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया और आगे जांच (FIR on Bobby Kataria) की जा रही है. पिछले हफ्ते, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘बॉडी बिल्डर’ बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) का धूम्रपान करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस घटना की जांच के आदेश दिए. यात्रियों को विमान में लाइटर ले जाने और धूम्रपान करने की परमिशन नहीं है.
20 जनवरी का है मामला
स्पाइसजेट के एक अधिकारी ने कहा था कि धूम्रपान की घटना दुबई-दिल्ली उड़ान में 20 जनवरी को हुई थी, जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे और चालक दल के सदस्य विमान में यात्रियों के सवार होने की प्रक्रिया को पूरा करने में व्यस्त थे. फ्लाइट (SpiceJet) के अन्दर का यह वाकया सीधे-सीधे सुरक्षा से जुड़ा मामला है,जिससे किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जा सकता है.