इस तरह से बुक करें flight का टिकट, किराए पर मिलेगी 10 फीसदी छूट
यदि आप विस्तारा एयरलाइंस से फ्लाइट बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस विमानन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर आपको फ्री केंसिलेशन, किराए पर विशेष छूट, आकर्षक कैशबैक आदि जैसे ढेरों ऑफर मिल सकते हैं.
यदि आप विस्तारा एयरलाइंस से फ्लाइट बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस विमानन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर आपको फ्री केंसिलेशन, किराए पर विशेष छूट, आकर्षक कैशबैक आदि जैसे ढेरों ऑफर मिल सकते हैं.
ऐप से टिकट बुक करने पर कई लाभ
यदि आप टिकट के शुल्क का भुगताना करने के लिए पेटिएम या मोबीक्विक जैसे पेमेंट ऐप का प्रयोग करते हैं तो आपको किराए पर 10 फीसदी से अधिक की छूट भी मिल सकती है.
पेटीएम दे रहा ये ऑफर
पेटीएम की ओर से दिए गए ऑफर के तहत कुछ कुछ चुनिंदा उड़ानों की बुकिंग पेटीएम के जरिए करने पर और उड़ान के समय से 24 घंटे पहले टिकट रद्द कराने पर पूरा किराया रिफंड किया जाएगा. यह योजना 20 नवम्बर तक की उड़ानों पर ही लागू है. उदाहरण के तौर पर यदि आपकी उड़ान 20 नवम्बर की है है तो 19 नवम्बर तक आपको टिकट रद्द कराने पर पूरा किराया रिफंड मिलेगा.
बुकिंग पर पाएं 2000 रुपये का कैशबैक
पेटीएम की ओर से एक स्कीम जारी की गई है इसके तहत आप गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कहीं घूमने जा रहे हैं और इसके लिए किसी भी विमानन कंपनी की कोई फ्लाइट बुक करते हैं तो आप SUMMERFLY कोड का प्रयोग कर 2000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. पेटीएम की इस स्कमी के तहत टिकट की कीमत के आधार पर 150 रुपये से ले कर 2000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इस स्कीम का लाभ सिर्फ एक बार लिया जा सकता है.