Spicejet Flight Emergency Landing: बुजुर्ग महिला की फ्लाइट में मौत के बाद मुंबई जा रहे विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
Spicejet Flight Emergency Landing: दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट की उड़ान में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद वाराणसी में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पीड़िता की पहचान कलावती देवी (85) के रूप में हुई है.
Spicejet Flight Emergency Landing: दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट की उड़ान में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद वाराणसी में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पीड़िता की पहचान कलावती देवी (85) के रूप में हुई है जो स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 116 में अपने पोते के साथ दरभंगा से मुंबई की यात्रा कर रही थी.
महिला की अचानक तबीयत खराब के बाद मौत
सोमवार शाम 5.40 बजे दरभंगा हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई. उस समय तक विमान उत्तर प्रदेश के हवाई क्षेत्र के करीब पहुंच चुका था, इसलिए पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति के लिए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) वाराणसी से संपर्क किया. सोमवार शाम 6 बजे जब विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, तो पीड़िता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आखिरकार सोमवार शाम 7.30 बजे फ्लाइट वाराणसी से मुंबई के लिए रवाना हुई.