यदि आप 24 फरवरी के पहले फ्लाइट से बंगलुरू जाने की योजना बना रहे हैं तो अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें. दरअसल एरो इंडिया के ओयोजन के चलते बंगलुरु में हवाईअड्डे पर रनवे के कुछ हिस्से पर विमानों का परिचालन बंद किया गया है. इसके चलते विभिन्न विमानन कंपनियां अपनी उड़ानों को उपलब्ध स्लॉट के आधार पर व्यवस्थित कर रही हैं. इसी के तहत जेट एयरवेज ने अपनी कई उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जगहों पर जाने वाली उड़ानें रहेंगी प्रभावित

जेट ऐयरवेज की ओर से रद्द की गई उड़ानों में मुम्बई, दिल्ली, गुवाहाटी, इंदौर आदि जगहों से बंगलुरू और बंगलुरु से विभिन्न जगहों पर जाने वाली उड़ानें शामिल हैं.

https://www.goindigo.in/information/flight-information.html पर जाएं और वेदर रिपोर्ट चेक करें. अगर मौसम खराब होगा तो मुमकिन है कि फ्लाइट कैंसिल रहे.

> इस पेज पर आपको कैंसिल फ्लाइट की लिस्‍ट मिल जाएगी.

> इस पेज पर अगले दो दिन बाद तक की फ्लाइट ऑपरेशन की रिपोर्ट मिल सकती है.

> एयरलाइन की ओर से भेजे जाने वाले SMS, कॉल या ईमेल पर भी नजर रखें.

> कॉल सेंटर +91-9910383838; 0124-6173838 पर कॉल करके भी स्थिति जानी जा सकती है.

> ट्विटर पर DM कर भी फ्लाइट की स्थिति पता चल जाएगी.

यह है कारण

एयरलाइन पायलटों की कम संख्‍या और कुछ हवाईअड्डों में उड़ान से पहले पायलटों को जारी लिखित अधिसूचना (एनओटीएएम) के कारण उड़ानें कैंसिल कर रही है. सूत्रों ने बताया कि रद्द की गई उड़ानों की संख्या एयरलाइंस के कुल संचालन के 10 प्रतिशत के बराबर है. उन्होंने कहा, ‘‘पायलटों की कमी के कारण इंडिगो ने शुक्रवार की अपनी 130 उड़ानों को रद्द कर दिया है.’’