श्रीनगर, अमृतसर समेत बंद किए गए 8 एयरपोर्ट, कई फ्लाइट्स के रूट बदले, कई कैंसिल
भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए भारत सरकार की ओर से श्रीनगर, जम्मू, चंड़ीगढ़, अमृतसर और देहरादून हवाईअड्डों को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने श्रीनगर, लेह, पठानकोट, जम्मू, चंड़ीगढ़, अमृतसर, धर्मशाला और देहरादून हवाईअड्डों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. यहां आने और जाने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया है. वहीं, कुछ फ्लाइट्स को रद्द भी किया गया है. हवाई सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियों ने भी यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें.
मुंबई एयरपोर्ट ने इन एयरपोर्ट्स के लिए हवाई सेवाएं फिलहाल बंद कर दी हैं. यही हाल दिल्ली एयरपोर्ट का भी है. दिल्ली एयरपोर्ट्स से भी इन एयरपोर्ट्स के लिए फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है.
विमानन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों को श्रीनगर, जम्मू, चंड़ीगढ़, अमृतसर और देहरादून हवाईअड्डों से उड़ानें रद्द होने की सूचना देते हुए अन्य विकल्पों को विचार करने को कहा है. वहीं, कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी डाइवर्ट कर दिया गया है.
स्पाइस जेट ने ट्वीट कर यात्रियों को जानकारी दी गई है कि उत्तर भारत में कई एयरस्ट्रिप बंद कर दिए जाने के चलते यात्री लगातार अपनी उड़ानों की स्थिति जांचते रहें.
जेट ऐयरवेज ने बताया है कि दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से जारी निर्देशों के तहत हवाईअड्डे को बंद किया गया है. इसके चलते लेह, अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू सहित कई हवाईअड्डे से उड़ने वाली उड़ानों को रद्द किया गया है.