25 मई से शुरू हो रहीं घरेलू यात्री उड़ानों के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि फिलहाल उड़ानें 25 मई से 24 अगस्त तक के लिए ही शुरू की गई हैं. ये उड़ानें सीमित संख्या में होंगी. घरेलू उड़ानों का यह पहला चरण है जोकि अगस्त तक जारी रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि एक मेट्रो शहर से दूसरे मेट्रो शहर के लिए एकतिहाई उड़ानों को इजाजत दी गई है. विमानन कंपनियां केवल एकतिहाई उड़ानें ही चला सकती हैं. शुरुआती तौर पर एयरपोर्ट का एकतिहाई हिस्सा ही शुरू होगा.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मेट्रो से मेट्रो शहरों की फ्लाइट्स के अलग नियम होंगे और मेट्रो से नॉन मेट्रो शहरों के लिए अलग नियम होंगे.

मेट्रो शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहरों के लिए उड़ान चलाई जाएंगी.  

7 रूट तैयार

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पहले फेज की घरेलू उड़ानों के लिए देश को सात रूट्स में बांटा गया है. इन रूट में 30 मिनट, 40 मिनट, 60 मिनट, 90 मिनट, 120 मिनट, 150 मिनट, 180 मिनट और 210 मिनट की हवाई यात्रा में बांटा गया है.

 

इतना होगा किराया

देश के 7 रूटों के लिए शुरू की जा रहीं घरेलू उड़ानों के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया तय किया गया है.न्यूनतम किराया 3500 रुपये और अधिकतम किराया 10,000 रुपये होगा. 

पैसेंजर को एयरपोर्ट 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. हर मुसाफिर की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और मुसाफिर को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी है और ऐप का स्‍टेटस भी ग्रीन होना चाहिए.

 

विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए वंदे भारत मिशन

बता दें कि सरकार ने विदेशों में फंसे भारतयीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया हुआ है. 5 मई से शुरू हुए इस मिशन के तहत 20 हजार से ज्यादा लोगों को वापस लाया जा चुका है.