30 जून तक कुल 2800 फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान, जानिए किस एयरलाइन में करा सकते हैं बुकिंग
DGCA ने देशभर में 30 जून तक के लिए 2800 फ्लाइट्स को उड़ान भरने की मंजूरी दी है. इसमें सभी एयरलाइन कंपनियों की फ्लाइट्स शामिल हैं.
25 मई 2020 से एक बार फिर देश में हवाई सफर का आनंद लिया जा सकेगा. कोरोना वायरस के चलते करीब दो महीने तक एयरलाइंस के पहिए थमे थे. फ्लाइट्स ऑपरेशंस को लॉकडाउन के दौरान बंद रखा गया था. लेकिन, अब इन्हें दोबारा शुरू करने पर फैसला हो चुका है. एयरलाइंस ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. फिलहाल 24 अगस्त तक लिए बुकिंग की जा रही है. इस बीच DGCA ने देशभर में 30 जून तक के लिए 2800 फ्लाइट्स को उड़ान भरने की मंजूरी दी है. इसमें सभी एयरलाइन कंपनियों की फ्लाइट्स शामिल हैं.
DGCA ने सभी एयरलाइंस को मिलकार कुल 2800 फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी किया है. ये सभी फ्लाइट्स फिलहाल 30 जून तक उड़ान भरेंगी. इनमें सबसे ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेशंस इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट को मिले हैं. आगे जानिए किस कंपनी को कितनी उड़ान मिली और कितने रूट्स पर उड़ान भरेंगी ये फ्लाइट्स...
IndiGo
970 फ्लाइट्स
52 रूट्स
Vistara
448 फ्लाइट्स
25 रूट्स
SpiceJet
434 फ्लाइट्स
41 रूट्स
Air India
340 फ्लाइट्स
37 रूट्स
Air Asia
240 फ्लाइट्स
17 रूट्स
Go Air
178 फ्लाइट्स
19 रूट्स
इन कंपनियों के अलावा 200 रिजनल कनेक्टिविटी फ्लाइट्स भी चलेंगी. इनमें ट्रू जेट और एलायंस एयर जैसी को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी दी गई है.
तय किया गया फेयर
सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) के मुताबिक, 25 मई से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए की लिमिट तय कर दी गई है. फ्लाइट के ड्यूरेशन के आधार पर 7 बैंड में फेयर तय किए गए हैं. हर बैंड में किराए की एक लोअर और अपर लिमिट होगी. ये किराए 24 अगस्त तक लागू रहेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
टाइम ड्यूरेशन से तय होगा किराया
DGCA के मुताबिक, 24 अगस्त तक की उड़ानों के लिए न्यूनतम किराया 2,000 रुपए और अधिकतम किराया 6,000 रुपए होगा. पुरी के मुताबिक, हवाई किराए के लिए पहले बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरेशन 40 मिनट से कम की है. दूसरे, तीसरे, चौथे बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरेशन क्रमश: 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट और 120-150 मिनट होगी.