'देश में ऑटो रिक्शा के किराए से भी सस्ता है हवाई सफर...', जानें दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कही ये बात
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि आज उड़ान भरने वाली किसी भी एयरलाइन को देखें, यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी उद्योग है. एक ऑटो-रिक्शा का किराया भी आज एयरलाइन के किराये से अधिक है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Air Fare India: दिल्ली हाई कोर्ट ने हवाई किराये की सीमा तय करने से बुधवार को इनकार करते हुए कहा कि एविएशन इंडस्ट्री 'बेहद प्रतिस्पर्धी' माहौल में काम कर रहा है और एयरलाइन कंपनियां 'भारी घाटे' में चल रही हैं. मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पी एस अरोड़ा की पीठ ने कहा कि देशभर में हवाई किरायों की सीमा तय करने से संबंधित कोई निर्देश पारित करना उचित नहीं होगा.
ऑटो रिक्शा से सस्ता है हवाई सफर
पीठ ने कहा, "बाजार से जुड़ी ताकतें ही टिकटों की कीमत तय करेंगी. उद्योग आज बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. आप आज उड़ान भरने वाली किसी भी एयरलाइन को देखें, यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी उद्योग है. एक ऑटो-रिक्शा का किराया भी आज एयरलाइन के किराये से अधिक है."
उच्च न्यायालय ने उड़ान टिकटों के मूल्य निर्धारण के नियमन की मांग करने वाली दो याचिकाओं का निपटारा करते हुए कहा कि वह इस संबंध में एक विस्तृत आदेश पारित करेगा.
घाटे में चल रहे हैं एयरलाइंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीठ ने कहा, "आज उद्योग बहुत प्रतिस्पर्धी है. आप पाएंगे कि एयरलाइंस चलाने वाले लोग भारी घाटे में हैं. इस क्षेत्र में भारी निवेश आ रहा है और इसे अधिक विनियमित न बनाएं. यह एक अच्छी तरह से नियंत्रित क्षेत्र है. हर उद्योग जो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उसके साथ छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है."
नए रेगुलेशन की नहीं है जरूरत
न्यायालय ने कहा कि छिटपुट घटनाओं के लिए इस मुद्दे पर दायर जनहित याचिकाओं पर विचार करने और पूरे क्षेत्र को किसी नए रेगुलेशन के तहत लाने की जरूरत नहीं होगी. वकील शशांक देव सुधी के माध्यम से वकील अमित साहनी और उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता बेजोन मिश्रा ने दो जनहित याचिकाएं दायर की थीं.
याचिकाकर्ताओं ने अदालत से देशभर में हवाई किरायों की सीमा निर्धारित करने के निर्देश देने का आग्रह किया था ताकि एयरलाइंस ग्राहकों से 'मनमाने ढंग से लूट' न कर पाएं. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के वकील ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि हवाई किराया मार्गों के साथ विमानों की उपलब्धता पर भी निर्भर करता है और कभी विमान में बहुत कम यात्री होने पर भी वे उड़ान भरते हैं.
09:03 PM IST