Darbhanga Airport से अब हैदराबाद, पुणे और कोलकाता के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट, बुकिंग चालू
Darbhanga Airport new direct flights: भारत सरकार की उड़ान स्कीम के तहत स्पाइसजेट ने दरभंगा को सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु Delhi, Mumbai and Bengaluru) शहर से जोड़ा था.
Darbhanga Airport new direct flights: दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से सफर करने वालों के लिए एक तरह से होली गिफ्ट है. दरभंगा एयरपोर्ट से देश के तीन नए शहरों- हैदराबाद, पुणे और कोलकाता (Hyderabad Pune and Kolkata) के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत हुई है. इन नई फ्लाइट्स की शुरुआत की जानकारी एयरपोर्ट ने ट्विटर पर भी शेयर की है. इससे हजारों-लाखों पैसेंजर्स को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. इससे पहले यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सर्विस थी. पैसेंजर्स अब इन नए शहरों के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं.
सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए शुरू हुई थी फ्लाइट (First flight started for Delhi, Mumbai and Bengaluru)
भारत सरकार की उड़ान स्कीम के तहत स्पाइसजेट ने दरभंगा को सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु Delhi, Mumbai and Bengaluru) शहर से जोड़ा था. यात्रियों का रुझान देखते हुए दरभंगा से अहमदाबाद के लिए भी विमान सेवा की शुरुआत की गई. नए शहरों के जुड़ने से दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों के पैसेंजर्स को इसका फायदा मिलेगा.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.