कम होगा फ्लाइट का किराया-आम आदमी आसानी से करेगा सफर, नए एविएशन मिनिस्टर नायडू ने ऑफिस ज्वाइन करते ही कही ये बात
Aviation Ministry 100 Days Agenda: एविएशन मिनिस्ट्री के 100 दिन के एजेंडा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो ये सुनिश्चित करना चाहेंगे कि देश के हर तबके की पहुंच हवाई सेवा तक हो. जिसके लिए वो UDAN स्कीम का नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास करेंगे.
Aviation Ministry 100 Days Agenda: केंद्रीय मिनिस्टर के रूप में शपथ लेने के बाद तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के सांसद किंजरापु राममोहन नायडू ने गुरुवार को सिविल एविएशन मिनिस्टर का कार्यभार संभाल लिया. तीन बार के सांसद 36 वर्षीय नायडू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री हैं. वह एविएशन मिनिस्ट्री में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह ले रहे हैं. सिंधिया को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में संचार मंत्री बनाया गया है.
नायडू ने अपना एविएशन मिनिस्टर का चार्ज लेने के बाद कहा कि 'उड़ान में सुगमता' (ease of flying) का परिदृश्य बनाना उनकी सबसे अहम प्राथमिकताओं में से एक होगा.
उन्होंने कहा, "हम हवाई यात्रा को देश के आम आदमी के लिए अधिक सुलभ और अधिक आसान बनाएंगे. मैं ‘उड़ान में सुगमता’ शब्द पर जोर दे रहा हूं, चाहे वह आराम या सुविधा या सुरक्षा के संदर्भ में हो. हम आज जो भी योजना या विचार प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, उसमें इसे केंद्र बना देंगे."
एविएशन सेक्टर के लिए तय होगा 100 दिन का एजेंडा
उन्होंने यह भी कहा कि वह मंत्रालय के लिए 100-दिवसीय कार्ययोजना तैयार करना चाहेंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी का एक ‘बेहतरीन सुझाव’ है. हवाई टिकटों की ऊंची कीमतों से जुड़े एक सवाल पर मंत्री ने कहा कि मैं समीक्षा बैठकें करने जा रहा हूं. निश्चित रूप से मेरा इरादा इन कीमतों को कम करना होगा क्योंकि यह आम आदमी के लिए एक चुनौती है. हमारा इरादा हवाई यात्रा को आम आदमी तक पहुंचाना है.
क्या है 100 दिन का एजेंडा
एविएशन मिनिस्ट्री के 100 दिन के एजेंडा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो ये सुनिश्चित करना चाहेंगे कि देश के हर तबके की पहुंच हवाई सेवा तक हो. जिसके लिए वो UDAN स्कीम का नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास करेंगे. राज्यों के टियर 2 और टियर 3 शहरों को भी मजबूती से एविएशन से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही हवाई सुरक्षा को लेकर भी जल्द एक्शन लिया जाएगा.
इस तरह के पैसेंजर्स पर कसेगी लगाम
उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में सामने आ रही धमकी की कॉल्स और पैसेंजर्स के उपद्रव को लेकर मिनिस्ट्री सख्ती करने के तैयारी कर रही है. इसके साथ ही पैसेंजर्स की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जाएगा.