शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने पिछले दिनों बताया था कि उनके पास DigiYatra ऐप को अपडेट करने के लिए नोटिफिकेशन आया था. हालांकि, अपडेट करने के बावजूद कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं. अशनीर ग्रोवर ने यूजर्स को सलाह देते हुए लिखा, 'हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपने बोर्डिग को दोबारा इंस्टॉल करें. इसके बाद रजिस्टर करें और एक बार फिर अपना बोर्डिंग अपलोड करें.' अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस पर सफाई देते हुए बताया कि ये समस्या क्यों हो रही थी. 

शेयर किए कई ट्वीट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स शेयर किए हैं. इन ट्वीट्स में कहा है कि ऐप के होम पेज पर QR कोड बोर्डिंग पास उपलब्ध है, ताकि पैसेंजर आराम से एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर स्कैन कर सकें. पैसेंजर अपने डिवाइस के फोल्डर में जाएं और सर्च करें. इसके बाद एयरलाइन्स वाले बोर्डिंग पास पीडीएफ को डाउनलोड करें.' दूसरे ट्वीट में मंत्रालय ने कहा, 'एंड्रॉइड यूजर्स से प्रार्थना है कि वर्जन 2.0.1 को अपडेट करें, जिससे कैशे की दिक्कत नहीं आएगी, एप्पल आईओएस ऐप यूजर्स भी इस वर्जन को अपडेट करें जो ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. 

मार्च में चार एयरपोर्ट में मिलेगी सुविधा

तीसरे ट्वीट में मंत्रालय ने लिखा, 'एक बार आप अपने स्कैन किया बोर्डिंग पास अपलोड करें तो विंडो पॉप अप होगा. इसके जरिए आप बोर्डिंग पास को सीधे एयरपोर्ट पर शेयर कर सकते हैं.' आखिरी ट्वीट में लिखा, 'हम आपकी प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं. यह केवल यात्रियों के लिए ऐप को बेहतर बनाने में हमारी मदद करता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह मार्च 2023 तक चार और एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा सेवा की शुरुआत करने जा रहा है. यात्री पुणे,विजयवाड़ा, हैदराबाद और कोलकाता के एयरपोर्ट पर इस ऐप को यूज कर पाएंगे.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि DigiYatra ऐप के जरिए एयरपोर्ट पर बोर्डिंग प्रक्रिया को तेज करना है. इसके अलावा यात्रियों को कॉन्टैक्टलेस सेवाएं देना है. वहीं, इस ऐप के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी और डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी ले जाने की भी जरूरत नहीं होगी. इस ऐप से सुरक्षा जांच और दस्तावेजों का मिलान भी आसान होगा.