Busiest airports for 2022: ये हैं दुनिया के 10 सबसे भीड़ वाले एयरपोर्ट, देखें लिस्ट में इंडिया का कौन सा हवाई अड्डा है शामिल?
Busiest airports for 2022: दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के 10 सबसे बिजी एयरपोर्ट में शामिल हो चुकी है.
Busiest airports for 2022: दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport, Delhi) ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए दुनिया के 10 सबसे बिजी एयरपोर्ट में शामिल हो गया है. 2022 के ग्लोबल एयर ट्रैफिक आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे अधिक एयरपोर्ट शामिल हैं. हालांकि अटलांटा का हर्ट्सफ़ील्ड-जैक्सन इंयरनेशनल एयरपोर्ट लगातार दूसरे साल दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट बना हुआ है. जॉर्जिया का ये एयरपोर्ट कोरोना महामारी के बाद 2021 में भी पूरी दुनिया में सबसे बिजी एयरपोर्ट था.
क्या है ये रिपोर्ट
पूरी दुनिया में 2,000 एयरपोर्ट को रिप्रेजेंट करने वाली ट्रेड एसोसिएशन एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने बुधवार को पैसेंजर के मामले में दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स की रैंकिंग जारी की. इस लिस्ट में अमेरिका के डलास/फोर्ट वर्थ, डेनवर शिकागो ओ'हारे और लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट शामिल है.
पैसेंजर ट्रैफिक के मामले में ये हैं दुनिया के सबस बिजी एयरपोर्ट
- हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा, जॉर्जिया (ATL): 93.7 मिलियन पैसेंजर
- डलास/फोर्ट वर्थ, टेक्सास (DFW): 73.4 मिलियन पैसेंजर
- डेनवर, कोलोराडो (डेन): 69.3 मिलियन पैसेंजर
- शिकागो ओ'हारे, इलिनोइस (ओआरडी): 68.3 मिलियन पैसेंजर
- दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (DXB): 66.1 मिलियन पैसेंजर
- लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया (एलएएक्स): 65.9 मिलियन पैसेंजर
- इस्तांबुल, तुर्की (आईएसटी): 64.3 मिलियन पैसेंजर
- लंदन हीथ्रो, यूनाइटेड किंगडम (LHR): 61.6 मिलियन पैसेंजर
- दिल्ली, भारत (DEL): 59.5 मिलियन पैसेंजर
- पेरिस चार्ल्स डी गॉल, फ्रांस (CDG): 57.5 मिलियन पैसेंजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें