Air India Bomb Threat: आज गुरुवार को एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. एयर इंडिया की ये फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम आ रही थी. बम की सूचना के बाद आनन फानन में फ्लाइट की तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram International Airport) पर लैंडिंग कराई गई. फिलहाल एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. लैंडिंग के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया. यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक मुंबई से एयर इंडिया की फ्लाइट ने तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरी थी, विमान में 135 यात्री सवार थे.  जब फ्लाइट तिरुवनंतपुरम पहुंचने वाली थी तभी अथॉरिटी को एक मेल आया. इस मेल में फ्लाइट के अंदर बम होने की धमकी दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल अफसरों ने अलर्ट जारी किया. इसके बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई और फ्लाइट की तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

इस मामले में तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जारी बयान में कहा गया है कि 'AI 657 (BOM-TRV) ने 22 अगस्त, 2024 को 07:30 बजे बम की धमकी की सूचना दी. 7 बजकर 36 मिनट पर टीआरवी हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. विमान सुरक्षित रूप से उतरा. इसे अब आइसोलेशन बे में पार्क किया गया है, जहां निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई है. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

वहीं इस मामले में एयर इंडिया के प्रवक्‍ता का कहना है कि 22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट AI657 में बम की सूचना मिली. सूचना मिलते ही चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा की सभी व्‍यवस्‍था की. टीआरवी हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया और विमान को सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतारा गया. फिलहाल फ्लाइट को आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया है. सभी यात्री सुरक्षित रूप से फ्लाइट से उतर गए हैं. जरूरी जांच की जा रही है.