एयरक्राफ्ट बनाने वाली इस इंटरनेशनल कंपनी ने UP में खोला वेयरहाउस, फ्लाइट के स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई होगी आसान
Boeing Warehouse in Uttar Pradesh: अमेरिकी एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरर कंपनी बोइंग (Boeing) ने सोमवार को फ्लाइट्स के स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई के लिए उत्तर प्रदेश के खुर्जा में एक वेयरहाउस फेसिलिटी खोलने का एलान किया है.
Boeing Warehouse in Uttar Pradesh: अमेरिकी एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरर कंपनी बोइंग (Boeing) ने सोमवार को फ्लाइट्स के स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई के लिए उत्तर प्रदेश के खुर्जा में एक वेयरहाउस फेसिलिटी खोलने का एलान किया है. बोइंग ने बयान में कहा कि 36,000 वर्ग फुट का भारत वितरण केंद्र तीसरे पक्ष के लॉजिस्टिक्स प्रदाता डीबी श्नेंकर के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जो उच्च बेड़े के उपयोग को बनाए रखने में क्षेत्रीय विमानन ग्राहकों का समर्थन करेगा. इसमें कहा गया है कि भारत का यह नया स्थान दुनियाभर के आठ वितरण केंद्रों में से एक है जो विशेष रूप से बोइंग के वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए कलपुर्जे रखता है और भेजता है.
देश में स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई होगी आसान
बोइंग इंडिया (Boeing India) के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा, "यह केंद्र भारत में बोइंग विमानों के लिए ‘स्पेयर पार्ट्स’ की आकस्मिक जरूरतों को पूरा करेगा, इसमें लगने वाले समय को कम करेगा, उपलब्धता में सुधार करेगा और यहां एमआरओ उद्योग का समर्थन करेगा."
Boeing ने पिछले साल की शुरुआत में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान वितरण केंद्र में अपने निवेश की घोषणा की थी.