एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट को आधुनिक रूप देने की तैयारी, Boeing ने AAI के लिए बनाई 10 साल की रूपरेखा
Boeing Develops 10-Year Roadmap: बोइंग ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA), भारत में ऑपरेट कर रहीं एविएशन कंपनियों, हवाईअड्डा संचालकों और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर इस रूपरेखा को अंतिम रूप दिया है. जिससे एएआई के प्रबंधन को आधुनिक रूप दिया जा सके.
Boeing Develops 10-Year Roadmap: दिग्गज विमान मैन्युफैक्चरर बोइंग ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI ) के एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट को आधुनिक रूप देने के लिए 10 साल की रूपरेखा तैयार की है. बोइंग ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि एएआई के लिए हवाई यातायात प्रबंधन में दस साल का समग्र संचार, मार्ग-संचालन एवं निगरानी रूपरेखा तैयार की गई है. इसे अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी ( USTDA) के सौजन्य से पूरा किया गया है.
कई स्टेकहोल्डर्स के साथ तैयार हुई रूपरेखा
बोइंग ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA), भारत में ऑपरेट कर रहीं एविएशन कंपनियों, हवाईअड्डा संचालकों और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर इस रूपरेखा को अंतिम रूप दिया है. जिससे एएआई के प्रबंधन को आधुनिक रूप दिया जा सके. इसके लिए एएआई और बोइंग के बीच 2019 में एक समझौता हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देश में 100 से ज्यादा हवाईअड्डों का संचालन करने वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि, ‘‘इस रूपरेखा का मकसद परिचालन में उत्कृष्टता लाना और हवाई परिवहन क्षमता बढ़ाना है. इससे अपने उपभोक्ताओं के लिए हम भारतीय आसमान को अधिक सुगम एवं सुरक्षित बना पाएंगे.’’ बोइंग इंडिया के मुख्य अभियंता अहमद एल्शरबिनी ने इसे अपनी कंपनी के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि इसकी मदद से भारतीय विमानन क्षेत्र की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी.